scriptरेलवे ने दोगुनी आमदनी करने का तय किया लक्ष्य | Railways set target to double income | Patrika News

रेलवे ने दोगुनी आमदनी करने का तय किया लक्ष्य

locationबीकानेरPublished: Jul 11, 2020 12:30:00 am

Submitted by:

Jaibhagwan Upadhyay

bikaner news – Railways set target to double income

रेलवे ने दोगुनी आमदनी करने का तय किया लक्ष्य

रेलवे ने दोगुनी आमदनी करने का तय किया लक्ष्य

बीकानेर सहित अन्य मण्डलों में बिजनेस डेवलमेंट यूनिट का गठन
बीकानेर.
उत्तर पश्चिम रेलवे ने माल यातायात को बढ़ाने के लिए कार्य करना शुरू कर दिया है। वह अब अपनी आमदनी को दोगुना करने के लिए अब व्यापारिक संगठनों से वार्ता कर उन्हें रेलवे की माल यातायात के बारे में जानकारी देगा।

उसने वर्ष 2024 तक अपने माल यातायात को दोगुना करने का लक्ष्य तय किया है। इसके लिए जोनल एवं मंडल स्तर पर बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट स्थापित भी किए जाएंगे। माल ढुलाई कर आय दोगुनी करने के लिए रेलवे अपनी कार्यप्रणाली में भी बदलाव करेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्यिक प्रबंधक ने बताया कि बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट माल ढुलाई को सरल और सुलभ बनाने के लिए व्यवसाइयों से निरन्तर विचार-विमर्श कर लदान बढ़ाने के लिए प्रस्ताव प्राप्त करेगी।
व्यापार उद्योग से प्राप्त किसी भी प्रस्ताव का तत्काल क्षेत्रीय स्तर पर विश्लेषण किया जाएगा और अन्य जोनल रेलवे और रेलवे बोर्ड से यदि आवश्यक हुई तो तुरंत सहायता मांगी जाएगी। बोर्ड स्तर पर स्थापित बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट ऐसे प्रस्तावों की प्राप्ति से एक सप्ताह के समय सीमा मे निर्णय लेगी।
बीकानेर सहित जयपुर, अजमेर और जोधपुर मण्डलों मे बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट का गठन किया गया है। इस यूनिट में परिचालन विभाग, वाणिज्य विभाग, यांत्रिक विभाग, इंजीनियरिग विभाग एवं वित्त विभाग से एक-एक वरिष्ठ अधिकारी समेत 5 अधिकारी शामिल होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो