scriptतेज हवा के साथ बारिश से राहत | rain in bikaner | Patrika News

तेज हवा के साथ बारिश से राहत

locationबीकानेरPublished: Aug 04, 2021 08:46:17 pm

Submitted by:

Atul Acharya

राजमार्ग पर गिरा पेड़, काफी देर लगा जाम, ४० डिग्री तक पहुंचा, गांव तरसे
 

तेज हवा के साथ बारिश से राहत

तेज हवा के साथ बारिश से राहत

बीकानेर. शहर में बुधवार को लगातार दूसरे दिन बरसात से तेज गर्मी से थोड़ी सी राहत मिली। वहीं जिले के अधिकांश ग्रामीण इलाके सूखे ही रहे। मौसम विभाग ने शाम साढ़े पांच बजे तक२.४ एमएम बारिश दर्ज की, जबकि अधिकतम तापमान दोपहर तक ४० डिग्री को छू गया। दिन उगने के साथ ही धूप भी खिल गई थी। सुबह से ही इसकी तल्खी महसूस हो रही थी। मध्यान्ह तक तो तीखापन इतना बढ़ गया कि तेज गर्मी के साथ इसकी चुभन भी महसूस होने लगी। दो दिन से गर्मी का असर तेज ही रहा। दोपहर डेढ़ बजे बाद मौसम बदलने लगा और बादलों का आना-जाना शुरू हो गया। ढाई बजे तक काले भूरे मेघों से आकाश आच्छादित हो गया। पौन तीन बजे के आसपास अचानक तेज हवाएं चलने लगी। इसका असर इतना तेज रहा कि कई जगह पेड़ उखड़ गए। साथ ही बारिश भी शुरू हो गई। बारिश हवा के साथ तेजी पकडऩे लगी। कई जगह टिन, छप्पर आदि उड़ गए। यह सिलसिला रुक-रुक कर आधा-पौन घंटे तक चलता रहा। इससे एक बार तो गर्मी का असर काफी कम हो गया। हांलांकि ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश हिस्से वर्षा को तरसते रहे। नापासर में हल्की आंधी के साथ हल्की वर्षा हुई। वहीं सींथल में वर्षा से मौसम खुशनुमा हो गया। मंगलवार को भी हल्की बारिश हुई थी लेकिन गर्मी से कोई राहत नहीं मिल पाई थी।
पेड़ गिरा, लगा जाम

बीछवाल के पास श्रीगंगानगर हाइवे पर जयपुर बाइपास से थोड़ा आगे खारा के पास सड़क पर एक पेड़ उखड़ कर गिर गया। इससे यातायात जाम हो गया। लगभग आधा किलोमीटर तक जाम लग गया। इसकी सूचना बीछवाल पुलिस को दी गई। वहां मौजूद लोगों ने अपने स्तर पर जाम खुलवाने का प्रयास किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो