इन बस्तियों में हुआ जलभरावकस्बे के निचले इलाकों में बसी हुई बस्तियों में बरसाती पानी का भराव होने की शिकायतें सुनने को मिली। बारिश से उगमपुरा, जोरावरपुरा, मोहनपुरा, कानपुरा सहित कुछ अन्य इलाके जलमग्न हो गए। कई घरों में पानी अंदर घुसने से लोगों को परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन को समस्या से अवगत करवाते हुए पानी निकासी कराने की मांग की। वहीं, मरोठी चौक, गांधी चौक, सुथारों का बास, भाटों का बास सहित कुछ अन्य स्थानों पर दर्जनों गलियों में बरसाती पानी एकत्रित होने से वहां से आवागमन करने में परेशानी हुई। बारिश में बिजली गुल होने से भी लोगों को परेशानी हुई। देर शाम तक बारिश का दौर जारी था, पालिका ने जलभराव वाले कुछ स्थानों पर पंपसेट लगाकर पानी निकासी व्यवस्था शुरु करवाई।