scriptrain obstructed the flight, emergency landing of army helicopter | अंधड़ और बारिश ने उड़ान में डाली बाधा, सेना के हेलीकॉप्टर की कराई एमरजेंसी लेडिंग | Patrika News

अंधड़ और बारिश ने उड़ान में डाली बाधा, सेना के हेलीकॉप्टर की कराई एमरजेंसी लेडिंग

locationबीकानेरPublished: May 24, 2023 05:25:20 pm

Submitted by:

dinesh kumar swami

Bikaner News : सेना के एक हेलीकॉप्टर की नजदीकी गांव खारा में एमरजेंसी लेडिंग करानी पड़ी। बीकानेर से करीब 20 किलोमीटर दूर खाली खेत में सेना के हेलीकॉप्टर की लेडिंग कराई गई है।

अंधड़ और बारिश ने उड़ान में डाली बाधा, सेना के हेलीकॉप्टर की कराई एमरजेंसी लेडिंग
अंधड़ और बारिश ने उड़ान में डाली बाधा, सेना के हेलीकॉप्टर की कराई एमरजेंसी लेडिंग

बीकानेर. अंचल में बुधवार शाम अचानक मौसम पलटा और तेज अंधड़ के साथ बारिश शुरू हो गई। इस दौरान आसमान में उड़ान भर रहे सेना के एक हेलीकॉप्टर की नजदीकी गांव खारा में एमरजेंसी लेडिंग करानी पड़ी। बीकानेर से करीब 20 किलोमीटर दूर खाली खेत में सेना के हेलीकॉप्टर की लेडिंग कराई गई है। हेलीकॉप्टर में पायलेट समेत तीन लोग सवार थे। तीनों सुरक्षित नीचे उतरे और सेना के अधिकारियों को सूचना दी। ग्रामीणों के मुताबिक आसमान में बारिश और तेज हवा के बीच यह हेलीकॉप्टर चक्कर काटते हुए जमीन पर उतर गया। हेलीकॉप्टर पर आर्मी जेड 359 लिखा हुआ है। पायलेट ने साथियों की मदद से हेलीकॉप्टर को कवर से ढक दिया ताकि बारिश से कोई नुकसान नहीं पहुंचे। साथ ही वापस उड़ाने के लिए इनपुट मांगा। इसमें कम से कम आधा घंटा वापस उड़ान नहीं भरने का मैसेज प्राप्त हुआ।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.