scriptRajasthan Assembly Elections 2023 | देश की पहली लेजिस्लेटिव असेंबली राजस्थान में यहां हुई थी गठित, यह महाराजा थे पहले सभापति | Patrika News

देश की पहली लेजिस्लेटिव असेंबली राजस्थान में यहां हुई थी गठित, यह महाराजा थे पहले सभापति

locationबीकानेरPublished: Oct 29, 2023 08:40:32 pm

Submitted by:

Vimal Changani

बीकानेर रियासत में वर्ष 1913 में देश की पहली लेजिस्लेटिव असेंबली (जन प्रतिनिधि सभा) का गठन हुआ था। इस सभा को न केवल कानून बनाने, बजट आदि पर चर्चा करने का अधिकार था बल्कि आमजन से जुड़े मुद़दे रखने और सवाल-जवाब का भी अधिकार सदस्यों को प्राप्त था।

देश की पहली लेजिस्लेटिव असेंबली राजस्थान में यहां हुई थी गठित, यह महाराजा थे पहले सभापति
देश की पहली लेजिस्लेटिव असेंबली राजस्थान में यहां हुई थी गठित, यह महाराजा थे पहले सभापति

देश की आजादी के बाद भले ही देश में लोकसभा और विधानसभाओं के माध्यम से आमजन की बात को मुखरता के साथ रखने की व्यवस्था प्रारंभ हुई, लेकिन बीकानेर रियासत में आज से 110 साल पहले ही यह व्यवस्था प्रारंभ हो गई थी। बीकानेर रियासत में वर्ष 1913 में देश की पहली लेजिस्लेटिव असेंबली (जन प्रतिनिधि सभा) का गठन हुआ था। इस सभा को न केवल कानून बनाने, बजट आदि पर चर्चा करने का अधिकार था बल्कि आमजन से जुड़े मुद़दे रखने और सवाल-जवाब का भी अधिकार सदस्यों को प्राप्त था। बीकानेर राज्य के महाराजा गंगासिंह इस लेजिस्लेटिव असेंबली के पहले सभापति थे। पहली असेंबली की पहली बैठक 10 नवंबर 1913 को हुई थी। पहली सभा आज जहां शिक्षा निदेशालय है, वहां मौजूद जार्ज पंचम हॉल में असेंबली की बैठक हुई थी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.