scriptRajasthan Assembly Elections 2023- tickets for family members | कहीं पिता-पुत्र तो कहीं पति-पत्नी, दादा से पौत्र तक को मिले हैं टिकट | Patrika News

कहीं पिता-पुत्र तो कहीं पति-पत्नी, दादा से पौत्र तक को मिले हैं टिकट

locationबीकानेरPublished: Nov 08, 2023 08:30:07 am

Submitted by:

Vimal Changani

सामान्यत: यह सामने आता रहा है कि राजनीतिक पार्टियां चुनावों में जीत के लिए स्थापित नेताओं के परिवारों पर ही अधिक विश्वास व्यक्त करती हैं। जिले के कई ऐसे विधानसभा क्षेत्र रहे हैं, जहां पहले पिता फिर पुत्र, पति और पत्नी, दादा, पौत्र और पुत्रवधू को पार्टियों का टिकट मिला है

कहीं पिता-पुत्र तो कहीं पति-पत्नी, दादा से पौत्र तक को मिले हैं टिकट
कहीं पिता-पुत्र तो कहीं पति-पत्नी, दादा से पौत्र तक को मिले हैं टिकट

राजनीति में भले ही पार्टियां कार्यकर्ताओं को सर्वोपरि मानने की बातें कहती हों, लेकिन जब चुनावों में टिकट वितरण की बात आती है, तो पार्टियों के पैमाने ही जैसे बदल जाते हैं। सामान्यत: यह सामने आता रहा है कि राजनीतिक पार्टियां चुनावों में जीत के लिए स्थापित नेताओं के परिवारों पर ही अधिक विश्वास व्यक्त करती हैं। जिले के कई ऐसे विधानसभा क्षेत्र रहे हैं, जहां पहले पिता फिर पुत्र, पति और पत्नी, दादा, पौत्र और पुत्रवधू को पार्टियों का टिकट मिला है। यह भी सत्य है कि जीत का रिकॉर्ड भी अधिकतर इन्हीं के पक्ष में है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.