कन्या महाविद्यालय से लेकर नगर पालिका बनाने तक और नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने से लेकर सड़कों के जीर्णोद्धार तक की घोषणाओं में खाजूवाला और कोलायत क्षेत्र का नाम ही बार-बार सुनने को मिला। भाजपा विधायक सुमित गोदारा के क्षेत्र लूणकरनसर का तो सीएम अशोक गहलोत ने नाम तक नहीं लिया। इसे लेकर इलाके में न सिर्फ चर्चाा रही, बल्कि लोग-बाग खूब नाराज भी रहे।
मुख्यमंत्री की ओर से विधानसभा क्षेत्रों को पांच की जगह इस बार दस-दस करोड़ रुपए देने की घोषणा का फायदा सभी विधानसभा क्षेत्रों को मिलेगा। परन्तु मोटे तौर पर देखें, तो मंत्री बीडी कल्ला के बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र को नत्थूसर घाटी में पुलिस चौकी खोलने की घोषणा हुई है। भाजपा विधायक सिद्धि कुमारी के बीकानेर पूर्व क्षेत्र को विशेष रूप से कुछ भी नहीं मिला है।
ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी और आपदा प्रबंधन मंत्री गोविन्दराम मेघवाल के खाजूवाला को नगर पालिका बनाने, कोलायत में कन्या महाविद्यालय, १२५ मेगावाट की तापीय विद्युत परियोजना, नए औद्योगिक क्षेत्र, गौण मंडी यार्ड, जलप्रदाय योजनाओं के लिए बजट देने समेत कई तोहफे दिए गए हैं। माकपा विधायक गिरधारी महिया के क्षेत्र के एक उप तहसील, एक पशु चिकित्सालय क्रमोन्नत करने और वहां से गुजर रहे हाइवे को दुर्घटना रहित सड़क के पायलट प्रोजेक्ट में शामिल करने की घोषणा हुई है।