scriptLive Updates : मतदान शुरू होते ही खराब ईवीएम ने छुड़ाए पसीने, बाहर लगी कतार | Rajasthan Election 2018 Voting in Bikaner Live Updates | Patrika News
बीकानेर

Live Updates : मतदान शुरू होते ही खराब ईवीएम ने छुड़ाए पसीने, बाहर लगी कतार

बीकानेर. बीकानेर में मतदान शुरू होते ही मतदाता जोश के साथ मतदान करने पहुंचे। वहीँ कई मतदान बूथों पर ईवीएम मशीन नहीं चलने से कर्मचारियों के पसीने छूट गए। बूथ स्थलों पर लगे कर्मचारियों ने जैसे तैसे मशीनों को शुरू किया। जिस कारण कई बूथों पर देरी से मतदान शुरू हो सका।

बीकानेरDec 07, 2018 / 10:25 am

जय कुमार भाटी

Rajasthan Election 2018 Voting in Bikaner Live Updates

Rajasthan Election 2018 Voting in Bikaner Live Updates

बीकानेर. बीकानेर में मतदान शुरू होते ही मतदाता जोश के साथ मतदान करने पहुंचे। वहीँ कई मतदान बूथों पर ईवीएम मशीन नहीं चलने से कर्मचारियों के पसीने छूट गए। बूथ स्थलों पर लगे कर्मचारियों ने जैसे तैसे मशीनों को शुरू किया। जिस कारण कई बूथों पर देरी से मतदान शुरू हो सका।
बीकानेर के पूर्व विधानसभा क्षेत्र के महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय के बूथ नंबर 39 पर ईवीएम मशीन देरी से शुरू हुई। वहीँ नाल के बूथ नंबर 192 पर ईवीएम मशीन खराब होने से पोलिंग शुरू ही नहीं हुई। नव माध्यमिक विद्यालय तेलीवाड़ा के बूथ नंबर ९२ पर भी देरी से मतदान शुरू हुआ। वेध मगाराम कॉलोनी स्थित सीता राघवेंद्र बाल मंदिर में बने बूथ नंबर 28 में भी मशीन समय पर नहीं चल सकी।
इसके साथ ही बीकानेर के नोखा विधानसभा क्षेत्र में अनेक स्थानों पर मतदान देरी से शुरू हुआ। नोखा के शोभना, भादला, रासीसर में एक घंटे देरी से शुरू हुई वोटिंग, शहर में बेद गेस्ट हाऊस सहित अन्य स्थानों पर भी देरी से शुरू हुआ मतदान। वहीँ काकड़ा गांव में कैमरे शुरू नही हुए, वेब कास्टिंग नही हो पा रही। रिटर्निंग अधिकारी प्रत्येक गतिविधियों पर लगातार नज़र रखते हुए बंद बिजली शुरू करवाने के आदेश दिए। चिताणा गांव में नोटा का बटन दबा होने की सूचना मिली है। प्रशासन ने मशीन बदलने के आदेश दिए। बगसेऊ गांव में देरी से शुरू हुआ मतदान, मशीन में एरर आने से आई तकनीकी खामी, मशीन दुरुस्त करवाकर मतदान शुरू करवाया।

Home / Bikaner / Live Updates : मतदान शुरू होते ही खराब ईवीएम ने छुड़ाए पसीने, बाहर लगी कतार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो