बीकानेर

VIDEO : राजस्थान का रण : बीकानेर में दो करोड़ से वाशिंग लाइन का विस्तार – गोयल

बीकानेर. केन्द्रीय रेल एवं ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि बीकानेर डिवीजन में लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर दो करोड़ की लागत से वाशिंग लाइन के विस्तार का कार्य चल रहा है। बीकानेर में नेवली लिग्नाइट प्रोजेक्ट में विद्युत उत्पादन की ज्यादा लागत आ रही है। विद्युत उत्पादन में तुलनात्मक रूप से लागत कम आने पर ही विद्युत उत्पाद फायदेमंद है। यहां पुन: उत्पादन शुरू करने के लिए विदेशी कोयले को लिग्नाइट कोयले के साथ मिलाकर नई तकनीक पर सोचा जा रहा है।

बीकानेरDec 04, 2018 / 09:23 am

जय कुमार भाटी

rajasthan election : Union Railway and Power Minister Piyush Goyal


बीकानेर. केन्द्रीय रेल एवं ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि बीकानेर डिवीजन में लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर दो करोड़ की लागत से वाशिंग लाइन के विस्तार का कार्य चल रहा है। बीकानेर में नेवली लिग्नाइट प्रोजेक्ट में विद्युत उत्पादन की ज्यादा लागत आ रही है। विद्युत उत्पादन में तुलनात्मक रूप से लागत कम आने पर ही विद्युत उत्पाद फायदेमंद है। यहां पुन: उत्पादन शुरू करने के लिए विदेशी कोयले को लिग्नाइट कोयले के साथ मिलाकर नई तकनीक पर सोचा जा रहा है।
 

बीकानेर में रेलवे क्राङ्क्षसग की समस्या का समाधान एलीवेटेड रोड बनाने का मामला न्यायालय में विचाराधीन है। सरकार इसके समाधान के लिए तैयार है।उन्होंने बीकानेर मंडल में नई रेल गाडि़यां चलाने और साप्ताहिक का विस्तार करने के सवाल पर कहा कि प्रदेश में रेलवे रूट शतप्रतिशत व्यस्त है। राजस्थान में ७८ ट्रेनें शुरू की गई हंै। नई रेले चलाने के लिए नए ट्रेक की जरूरत है। केन्द्र में कांग्रेस की सरकार ने राजस्थान में रेलों पर ३ लाख ४१० करोड़ खर्च हुए। जबकि भाजपा की सरकार में १९ लाख १४ हजार करोड़ रुपए खर्च हो चुके है। २१ हजार करोड़ से रेलवे कोरीडोर बनाने का १६५० किलोमीटर में काम चल रहा हैं। उन्होंने पूर्ववर्ती यूपीए सरकार के रेलमंत्री के कार्यकाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ट्रेक जर्जर हो गए, १ हजार किलोमीटर रेलवे लाइन डैमेज हो गई। इसका खमियाजा जनता को भुगतना पड़ा, रेल दुर्घटनाएं बढ़ी।
 

राजस्थान में भाजपा ने किया डबल इंजन विकास
बीकानेर. केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा सरकार के कार्यकाल की तुलना के लिए १३वें वित्त आयोग की रिपोर्ट को देख सकते है। कांग्रेस के शासनकाल में १ लाख ९ हजार करोड़ रुपए दिए, जबकि १४वें वित्त आयोग ने भाजपा के शासन काल में २ लाख ६५ हजार करोड़ रुपए विकास मद में दिए। भाजपा की केन्द्र और राज्य
सरकार ने डबल इंजन जैसा विकास किया। उन्होंने चुनावी समर के ज्वलंत मु²ों पर कहा कि मैं भी चाहता हूं कि अयोध्या में भव्य राममंदिर श्रीराम की जन्मस्थली पर बने। अब राहुल गांधी भी अगर मंदिर जाने लगे हैं तो अच्छी बात है। वे ढोंग नहीं करें, बल्कि मंदिर जाकर अच्छी सीख लें।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.