scriptVIDEO : नापासर में वसुंधरा, श्रीडूंगरगढ़ में योगी की चुनावी सभा आज | Rajasthan election - Visits of BJP leaders | Patrika News

VIDEO : नापासर में वसुंधरा, श्रीडूंगरगढ़ में योगी की चुनावी सभा आज

locationबीकानेरPublished: Nov 26, 2018 09:36:49 am

बीकानेर. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की चुनावी सभा सोमवार को नापासर के राजीव गांधी स्टेडियम में सुबह ११ बजे रखी गई है। राजे का हेलीकॉप्टर नापासर के गौण मंडी यार्ड में करीब १०.३० बजे उतरेगा। यहां से वे सभा स्थल पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में सभा को संबोधित करेंगी।

Rajasthan election - Visits of BJP leaders

Rajasthan election – Visits of BJP leaders


बीकानेर. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की चुनावी सभा सोमवार को नापासर के राजीव गांधी स्टेडियम में सुबह ११ बजे रखी गई है। राजे का हेलीकॉप्टर नापासर के गौण मंडी यार्ड में करीब १०.३० बजे उतरेगा। यहां से वे सभा स्थल पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में सभा को संबोधित करेंगी।
इसके बाद हेलीकॉप्टर से छत्तरगढ़ जाकर दोपहर १२.३० बजे खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी के लिए चुनावी सभा को संबोधित करेंगी। छत्तरगढ़ से रावला के लिए रवाना होगी। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर से दोपहर २.३० बजे श्रीडूंगरगढ़ पहुंचेंगे। वे डूंगरगढ़ में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
तीस हजार के लिए व्यवस्था
नापासर. नापासर के राजीव गांधी स्टेडियम में प्रस्तावित मुख्यमंत्री राजे की चुनावी सभा के लिए के लिए तैयारियों को रविवार को अंतिम रूप दे दिया गया। भाजपा के भंवरलाल ढाका ने बताया कि पुलिस अधिकारियों ने हेलीपेड व सभा स्थल का जायजा लेकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। पच्चीस से तीस हजार कार्यकर्ताओं के सभा में पहुंचने के अनुमान के अनुरूप व्यवस्था की गई है।
एक घंटा रुकेंगे योगी
श्रीडूंगरगढ़. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को भाजपा प्रत्याशी ताराचन्द सारस्वत के पक्ष में सभा को संबोधित करेंगे। मीडिया प्रभारी प्रहलाद जोशी ने बताया की केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल सहित भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। योगी करीब 1 घंटा श्रीडूंगरगढ़ में रहेंगे।
छत्तरगढ. मुख्यमंत्री राजे दोपहर 12.30 बजे आरसीपी कल्ब ग्राउंड में भाजपा की चुनावी सभा को सम्बोधित करने पहुंचेगी। एसडीएम राजेश नायक, तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार जाखड़, खाजूवाला सीओ इस्माईल खां, थानाधिकारी संदीप कुमार और भाजपा पदाधिकारियों ने रविवार को अनूपगढ़ रोड स्थित हेलीपेड एवं सभा स्थल का निरीक्षण किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो