scriptअब स्वाइन फ्लू ने बजाई घंटी, देश में सबसे ज्यादा मामले कर्नाटक और राजस्थान में | rajasthan news swine flu patients | Patrika News

अब स्वाइन फ्लू ने बजाई घंटी, देश में सबसे ज्यादा मामले कर्नाटक और राजस्थान में

locationबीकानेरPublished: Aug 11, 2022 08:36:27 am

Submitted by:

Ashish Joshi

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट ने किया अलर्ट : प्रदेश में डेंगू-मलेरिया से ज्यादा मौतें स्वाइन फ्लू से
– जयपुर में इस साल मलेरिया का एक भी केस नहीं, स्वाइन फ्लू के 90 रोगी- परिवहन मंत्री आेला को स्वाइन फ्लू के बाद प्रदेश में चिंता

अब स्वाइन फ्लू ने बजाई घंटी, देश में सबसे ज्यादा मामले कर्नाटक और राजस्थान में

अब स्वाइन फ्लू ने बजाई घंटी, देश में सबसे ज्यादा मामले कर्नाटक और राजस्थान में

-आशीष जोशी

कोरोना से अभी पूरी तरह जंग जीती नहीं कि स्वाइन फ्लू डराने लगा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट अलर्ट कर रही है। इसके मुताबिक इन्फ्लुएंजा ए एच1एन1 के देश में सबसे ज्यादा मामले कर्नाटक और राजस्थान में सामने आए हैं। इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि राज्य में इस साल अब तक डेंगू-मलेरिया से ज्यादा मौतें स्वाइन फ्लू से हुई है। स्वाइन फ्लू से प्रदेश में औसतन हर महीने एक रोगी दम तोड़ रहा है। इस साल 8 अगस्त तक प्रदेश में स्वाइन फ्लू के 130 मरीज सामने आ चुके, जिनमें से सात रोगियों की मौत हो चुकी है। इधर, बारिश के साथ डेंगू के मामले भी बढऩे लगे हैं। मलेरिया काबू में है।

स्वाइन फ्लू : टॉप 5 राज्यराज्य – केस

कर्नाटक – 201राजस्थान – 130

केरल – 16पश्चिमी बंगाल – 15

महाराष्ट्र – 13(इस वर्ष अब तक की स्थिति)

—-राजस्थान के हाल

बीमारी – केस – मौत

स्वाइन फ्लू – 130 – 7

डेंगू – 1017 – 3मलेरिया – 138 – 0

चिकनगुनिया – 102 – 0

(1 जनवरी से 5 अगस्त 2022 तक)

—-इस साल जयपुर मलेरिया मुक्त!

इस साल 5 अगस्त तक राजधानी जयपुर में मलेरिया का एक भी रोगी रिपोर्ट नहीं हुआ है। पिछले वर्ष जयपुर में मलेरिया के महज 11 मामले सामने आए थे। वर्ष 2021 में राजधानी में डेंगू के 2771 और चिकनगुनिया के 408 मरीज आए थे।

जयपुर में सर्वाधिक, जोधपुर संभाग में एक भी केस नहींइस साल अब तक स्वाइन फ्लू के सबसे ज्यादा 90 रोगी जयपुर में सामने आए हैं। इनमें से 4 ने दम तोड़ दिया। जबकि जोधपुर समेत पूरे संभाग में एच1एन1 का एक भी केस रिपोर्ट नहीं हुआ है। टोंक, सवाईमाधोपुर और सीकर में 1-1 रोगी की मौत हुई है।

—-जानिए प्रदेश में स्वाइन फ्लू की संभागवार स्थिति

संभाग – केसजयपुर – 106

जोधपुर – 0बीकानेर – 5

अजमेर – 9उदयपुर – 2

कोटा – 1भरतपुर – 7

बीकानेर की स्थिति

5 अगस्त 2022 तक

डेंगू – 12

मलेरिया – 1

स्वाइन फ्लू – 2

चिकनगुनिया – 0

वर्ष 2021

डेंगू – 622

मलेरिया – 5

चिकनगुनिया – 0-

एक्सपर्ट व्यू : अलर्ट रहने की आवश्यकताकोरोना और स्वाइन फ्लू जैसी बीमारियां अब पेंडेमिक से एंडेमिक में बदल गई है। किसी शहर में ज्यादा केस आ रहे हैं तो कहीं बिल्कुल कम है। अब पूरे राजस्थान में अच्छी बारिश हुई है। आगे डेंगू, मलेरिया, कोरोना और फ्लू जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है। सभी को अलर्ट मोड पर आ जाना चाहिए। निमोनिया वाले रोगियों की हम कोविड व इन्फ्लुएंजा दोनों जांच करवा रहे हैं।

– डॉ. आलोक गुप्ता, विभागाध्यक्ष, मेडिसिन, एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो