scriptबीकानेर की 6 पंचायत समितियों में सरपंच और वार्ड पंच की अब निकलेगी लॉटरी | rajasthan panchayat chunav 2020 bikaner sarpanch and ward panch lotter | Patrika News

बीकानेर की 6 पंचायत समितियों में सरपंच और वार्ड पंच की अब निकलेगी लॉटरी

locationबीकानेरPublished: Jan 27, 2020 01:01:04 pm

Submitted by:

dinesh kumar swami

bikaner panchayat chunav 2020: पंचायत समिति (panchayat samiti) और जिला परिषद (Zila parishad) के चुनावों की लॉटरी की तैयारी शुरू, बीकानेर की 9 में से 6 पंचायत समितियों में सरपंच (sarpanch) और वार्ड पंच (ward panch) के चुनाव होंगे। सभी 9 पंचायत समितयों में सदस्य और जिला परिषद सदस्यों के भी होने है चुनाव

बीकानेर की 6 पंचायत समितियों में सरपंच और वार्ड पंच की अब निकलेगी लॉटरी

बीकानेर की 6 पंचायत समितियों में सरपंच और वार्ड पंच की अब निकलेगी लॉटरी

बीकानेर. कोर्ट के आदेश के बाद एक बार फिर पंचायत राज चुनाव की सरगर्मियां जोर पकडऩे लगी है। बीकानेर जिले में अभी सभी 9 पंचायत समितियों में पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद के सदस्यों के चुनाव होने शेष है।
साथ ही बीकानेर जिले की नोखा (nokha panchayat samiti), पांचू (panchu panchayat samiti) और श्रीडूंगरगढ़ (dungargadh panchayat samiti) को छोड़कर शेष 6 पंचायत समितियों बीकानेर (bikaner panchayat samiti), कोलायत (kolayat panchayat samiti), खाजूवाला (khajuwala panchayat samiti), लूणकरनसर (lunkaransar panchayat samiti), बज्जू (bajju panchayat samiti) पुगल (pugal panchayat samiti) में सरपंच और वार्ड के चुनाव भी होने शेष है।
ग्रामीण अंचल में गणतंत्र दिवस के बाद सोमवार को चुनावी सरगर्मियां फिर तेज हो गई। इधर, जिला निर्वाचन शाखा में भी अधिकारी-कर्मचारी चुनाव की तैयारी में जुट गए है। फिलहाल छह पंचायत समितियों में सरपंच और वार्ड पंच के आरक्षण की लॉटरी की तैयारी कर रहे है। इसी के साथ जिला परिषद के २९ सदस्यों और सभी ९ पंचायत समिति में सभी सदस्यों के चुनाव भी कराए जाने है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो