scriptकरवा चौथ महाउत्सव: गोल्डन जुबली मना चुके दम्पती पहली बार बीकानेर में हुए सम्मानित, प्रतिभाओं से रोशन हुआ मंच | rajasthan patrika and maheshwari women committee karvachauth festival | Patrika News
बीकानेर

करवा चौथ महाउत्सव: गोल्डन जुबली मना चुके दम्पती पहली बार बीकानेर में हुए सम्मानित, प्रतिभाओं से रोशन हुआ मंच

bikaner news- सुहाग की दीर्घायु के लिए उत्सव में महिलाओं ने की कामना
 

बीकानेरOct 17, 2019 / 10:42 am

Atul Acharya

rajasthan patrika and maheshwari women committee karvachauth festival

करवा चौथ महाउत्सव: गोल्डन जुबली मना चुके दम्पती पहली बार बीकानेर में हुए सम्मानित, प्रतिभाओं से रोशन हुआ मंच

बीकानेर. राजस्थान पत्रिका और श्री माहेश्वरी महिला समिति बीकानेर द्वारा आयोजित करवा चौथ महाउत्सव में प्रतिभाओं ने जबरदस्त हुनर दिखाकर उसे यादगार बना दिया। वहीं पचास करवा चौथ मना चुके गोल्डन जुबली दम्पति मंच पर सम्मानित हुए तो एक अनुठा ही इतिहास बन गया। बीकानेर में किसी भी मंच पर पचास से अधिक जोड़े सम्मानित हुए जिन्होंने अपनी शादी के पचास या अधिक साल पूरे किए हुए। इसके अलावा मिसेज करवा चौथ प्रतियोगिता आकर्षण का केन्द्र रही। सजी-धजी महिलाओं ने मंच को रोशन कर दिया।
इसके अलावा मिट्टी के करवे भी शानदार नक्कासी से चमक उठे। फैन्सी डे्रस प्रतियोगिता में बच्चों ने विभिन्न रूप धर मंच पर उतरकर सभी को रोमांचित किया। खचाखच भरे परिसर में महिलाओं द्वारा विभिन्न उत्पादों की स्टॉल लगाई गई। विजेताओं को राजस्थान पत्रिका के संपादकीय प्रभारी हरेन्द्र सिंह बगवाड़ा, मुख्य शाखा प्रबंधक संजय कक्कड़, लोट्स डेयरी के निदेशक सविता मोदी, राजाराम धारनिया ऑटोमोबाईल्स के निदेशक रामरतन धारनिया, माहेश्वरी महिला समिति की कंचन राठी, रेखा लोहिया, विभा बिहाणी, नीलम बिन्नाणी, एकता स्वामी, गणपति ट्राफी के श्याम गुप्ता, सपना गुप्ता, सविता गुप्ता, द-क्रोकरी के निदेशक आशीष पुरोहित, लोट्स डेयरी के शकील मोहम्मद, भीखमचंद फाउंडेशन के शंकर सेवग ने पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता की निर्णायक ऋतु शर्मा, शिवांगी भारद्वाज, एकता स्वामी तथा नेहा जैन रही। सभी का आभार किरण झंवर व सरला लोहिया ने ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का संचालन राजस्थान पत्रिका के इवेंट हैड रविन्द्र हर्ष ने किया। इस अवसर पर समिति की श्रीया राठी, निशा झंवर, चन्द्रकला कोठारी, वीणा झंवर सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी महिलाओं को लोट्स डेयरी के तरफ से उपहार दिये गये। कार्यक्रम के सहयोगी : एचपी मोदी गु्रप, भीखाराम चाँदमल गणपति ट्राफी हाऊस, भीखमचंद फाउंडेशन, एम्बीलेंस बाय एकता व द-क्रोकरी सहयोगी रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो