scriptबीकानेर का सबसे बड़ा डांडिया महोत्सव होगा कल | Rajasthan Patrika Pan Bahar Dandiya Festival | Patrika News

बीकानेर का सबसे बड़ा डांडिया महोत्सव होगा कल

locationबीकानेरPublished: Oct 14, 2018 11:45:44 am

बीकानेर. राजस्थान पत्रिका व पान बहार के साझा प्रयास से बीकानेर के रेलवे स्टेडियम में १५ व १६ अक्टूबर से शहर का सबसे बड़ा डांडिया महोत्सव। मातारानी की आराधना में शहरवासी सपरिवार डांडिया खड़काएंगे। वहीं विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कारों की बौछार होगी। महोत्सव को लेकर शहरवासियों में जबरदस्त उत्साह है। स्थानीय रेलवे ग्राउंड में दो दिन तक पारिवारिक माहौल में रंगारंग डांडिया आयोजन में बीकानेरवासी परिवार सहित सज-धजकर भागीदारी करेंगे।

Rajasthan Patrika Pan Bahar Dandiya Festival

Rajasthan Patrika Pan Bahar Dandiya Festival


बीकानेर. राजस्थान पत्रिका व पान बहार के साझा प्रयास से बीकानेर के रेलवे स्टेडियम में १५ व १६ अक्टूबर से शहर का सबसे बड़ा डांडिया महोत्सव। मातारानी की आराधना में शहरवासी सपरिवार डांडिया खड़काएंगे। वहीं विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कारों की बौछार होगी। महोत्सव को लेकर शहरवासियों में जबरदस्त उत्साह है। स्थानीय रेलवे ग्राउंड में दो दिन तक पारिवारिक माहौल में रंगारंग डांडिया आयोजन में बीकानेरवासी परिवार सहित सज-धजकर भागीदारी करेंगे।
रेलवे ग्राउंड में गरबारास के साथ लोक संस्कृति को बीकानेर के डांडिया रसिक एक नया आयाम प्रदान करेंगे। रेलवे ग्राउंड में दर्शकों की सुविधा के लिए फूड कोर्ट भी उपलब्ध रहेगा। महोत्सव में विभिन्न श्रेणियों में बच्चे, युवतियां-महिलाएं, युवा के साथ-साथ बुजुर्ग अपना हुनर दिखाकर पुरस्कार प्राप्त कर सकेंगे। डांडिया महोत्सव में केवल कपल पास धारकों को प्रवेश दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए ९३५१२०५५२३ पर संपर्क किया जा सकता है।
साकार होगी लोक संस्कृति
रेलवे ग्राउंड में शानदार डांडिया महोत्सव के लिए मैदान में आधुनिक लाइटें व हाई वोल्टेज साउंड सिस्टम पर गुजराती, राजस्थानी लोक संस्कृति की छटा देखने को मिलेगी। गुजराती, राजस्थानी, फिल्मी रिमिक्स गीतों पर पांडाल में गरबा की धूम मचेगी। चारों तरफ सतरंग रोशनी की शानदार आभा से ग्राउंड रोशन हो उठेगा।
बेस्ट होंगे सम्मानित
बेस्ट कपल, बेस्ट ड्रेस, बेस्ट डांसर- मेल और फीमेल, बेस्ट किड्स, बेस्ट फैमिली, बेस्ट हेयर स्टाइल, बेस्ट ग्रुप, बेस्ट स्माइल के साथ फेस ऑफ द डे के पुरस्कार दिए जाएंगे।

रहेगी हर कोने पर नजर
डांडिया महोत्सव में यासिन फोटोज के ड्रोन से जहां पूरे रेलवे ग्राउंड की गतिविधि पर नजर रहेगी, वहीं दूसरी ओर डांडिया रसिकों के नृत्य का शानदार दृश्य भी मेगा एलईडी वाल पर दिखाया जाएगा। इससे दर्शक स्क्रीन पर ही पूरा नजारा देख सकेंगे।
महोत्सव के सहयोगी
बीकाजी गु्रप, एसबीआई, रामलाल सूरज देवी रांका चेरिटेबल ट्रस्ट, राजाराम धारणिया ऑटोमोबाइल्स, बंसल क्लासेज, रजवाड़ी साफा हाऊस, कम्प्यूटर एज्यूकेशन डॉट कॉम, दो भाई डवलपर्स, गणपति ट्रॉफी हाऊस, त्रिशूल जयभवानी कैमिकल्स, इन्क्रेडिबल हाईट्स, यासिन फोटो, रॉयल बीकाणा जाखड़ उद्योग, इम्बीलेंस बाई एकता, सुहाग सूट एंड साड़ीज, श्रीशान्ति-स्टूडियो ऑफ फैशन और आर्टिफिशयल ज्वैलरी, भीखाराम चांदमल, हाई च्वॉइस मैरिज फैशन।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो