scriptRajasthan Roadways: 39 routes identified in Bikaner district | गांव-ढाणी तक रोडवेज की होगी पहुंच, जिले में 39 नए रूट चिन्हित | Patrika News

गांव-ढाणी तक रोडवेज की होगी पहुंच, जिले में 39 नए रूट चिन्हित

locationबीकानेरPublished: Sep 21, 2023 05:16:14 pm

Submitted by:

Atul Acharya

बीकानेर जिले में 39 रूट चिन्हित किए गए हैं, जिन पर 23 से अधिक बसें चलाई जाएंगी। ग्रामीण रूटों पर निजी बस चालकों की मनमानी एवं आमजन की सरकार से गांवों में सरकारी बस सेवा चलाने की गुहार करने पर रोडवेज प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।

गांव-ढाणी तक रोडवेज की होगी पहुंच, जिले में 39 नए रूट चिन्हित
गांव-ढाणी तक रोडवेज की होगी पहुंच, जिले में 39 नए रूट चिन्हित

सरकार व रोडवेज प्रशासन हर गांव तक रोडवेज को पहुंचाने की तैयारी में है। रोडवेज मुख्यालय ने प्रदेश के जिलों में अच्छे-खासे यात्रीभार वाले रूटों का सर्वे कर उन्हें चिन्हित किया है। बीकानेर जिले में 39 रूट चिन्हित किए गए हैं, जिन पर 23 से अधिक बसें चलाई जाएंगी। ग्रामीण रूटों पर निजी बस चालकों की मनमानी एवं आमजन की सरकार से गांवों में सरकारी बस सेवा चलाने की गुहार करने पर रोडवेज प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। बीकानेर आगार के मुख्य प्रबंधक अंकित शर्मा ने बताया कि ग्रामीण रूटों पर नए रूट बनाए गए हैं, लेकिन बसों की कमी के चलते इन्हें संचालित नहीं किया जा रहा है। ऐसे में जिले में 20 नई बसों के प्रस्ताव सरकार व मुख्यालय को भिजवाए हुए हैं। नई बसें मिलते ही नए रूट शुरू कर दिए जाएंगे। नई 20 बसें मिलने पर जयपुर, अजमेर, श्रीगंगानगर, अलवर, खाजूवाला के लिए बसें चलाई जाएंगी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.