scriptबारिश से भीगा बीकानेर अंचल, कल भी बारिश और कोहरे का अलर्ट | rajasthan weather alert today rain in bikaner | Patrika News

बारिश से भीगा बीकानेर अंचल, कल भी बारिश और कोहरे का अलर्ट

locationबीकानेरPublished: Jan 27, 2020 12:08:11 pm

Submitted by:

dinesh kumar swami

weather news bikaner: सोमवार सुबह 4 बजे बूदांबादी का दौर शुरू हुआ जो सुबह 9 बजे तक रूक-रूक कर चलता रहा। फिर करीब एक घंटे बाद सोमवार सुबह 10 बजे फिर बूंदाबांदी हुई।

बारिश से भीगा बीकानेर अंचल, कल भी बारिश और कोहरे का अलर्ट

बारिश से भीगा बीकानेर अंचल, कल भी बारिश और कोहरे का अलर्ट

बीकानेर. गणतंत्र दिवस पर तल्ख धूप के बाद रविवार की रात को मौसम फिर पलटी मार गया। बीकानेर अंचल में देर रात बादल छाने शुरू हुए। सोमवार सुबह 4 बजे बूदांबादी (rainfall) का दौर शुरू हुआ जो सुबह 9 बजे तक रूक-रूक कर चलता रहा। फिर करीब एक घंटे बाद सोमवार सुबह 10 बजे फिर बूंदाबांदी हुई। इसी के साथ मौसम (weather) में ठण्डक लौट आई।
मौमस विभाग ने रविवार को ही सोमवार को बारिश होने तथा मंगलवार को घना कोहरा छाने और बारिश होने की संभावना व्यक्त की थी। जो सोमवार को सही साबित हुई। मौसम विभाग के अनुसार सुबह 8.30 बजे तक 0.7 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके बाद की हुई बारिश को जोड़ दें तो सोमवार सुबह 11 बजे तक 1.5 सेंटीमीटर बारिश हुई होने का अनुमान है।
बारिश के साथ ही मंगलवार बुधवार को तापमान (bikaner temperature) में बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद नहीं लग रही। मावठ की यह बारिश रबी की फसलें चना, सरसों और गेहूं आदि के लिए अमृत के समान है। सोमवार (bikaner temperature today) को सुबह तापमान 10 डिग्री के करीब रहा। मंगलवार को तापमान 7 डिग्री न्यूनतम और 18 डिग्री अधिकतम रहने तथा बुधवार को अधिकतम 20 डिग्री और न्यनूतम 6 डिग्री तापमान रहने की उम्मीद है।

ट्रेंडिंग वीडियो