बीकानेर

रामदेवरा के लिए स्पेशल ट्रेनें एक सितंबर से

Bikaner news- रामदेवरा वार्षिक मेले में अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए उत्तर पश्चिमी रेलवे बीकानेर मंडल की ओर से स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।

बीकानेरAug 20, 2019 / 08:48 pm

Atul Acharya

रामदेवरा के लिए स्पेशल ट्रेनें एक सितंबर से

बीकानेर. रामदेवरा (Ramdevra) वार्षिक मेले में अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए उत्तर पश्चिमी रेलवे बीकानेर (Bikaner) मंडल की ओर से स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इस दौरान लालगढ़-रामदेवरा-लालगढ़ के बीच ट्रेनें संचालित होगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेन्द्र मीणा के अनुसार ट्रेन संख्या 04741 मेला स्पेशल एक से 10 सितंबर तक लालगढ़़ से शाम 6.30 बजे रवाना होकर रात 09.:40 बजे रामदेवरा (Ramdevra) पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04742, मेला स्पेशल एक से 10 सितंबर तक रामदेवरा से रात १०:३० बजे रवाना होकर मध्य रात्रि डेढ़ बजे लालगढ़ पहुंचेगी। इसमें एक द्वितीय शयनयान, सात साधारण श्रेणी एवं दो गार्ड कोच सहित कुल दस कोच होंगे।
 

रोडवेज बसों की संख्या बढ़ाने की मांग

पूगल. बीकानेर-खाजूवाला रुट पर रोडवेज बसों संख्या बढ़ाने की मांग को लेकर पचायत समिति सदस्य प्रतिनिथि सतीश महाराज के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी पूगल को ज्ञापन दिया। लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर रोडवेज की मात्र 3 बसें ही चलती है। निजी बसों में मनमाना किराया वसूलते हैं तथा सवारियों को ठूंस ठूंसकर बसें भरकर चलते है। इससे जान जोखिम में डालकर 80 से 110 किलोमीटर का सफर खड़े रहकर तय करना पड़ता है। ज्ञापन देने वालों में सिद्धार्थ सिंह भाटी, नखतदान, वार्ड पंच प्रभुसिंह भाटी, युवा भाजपा नेता अरविन्द वास, भीलसिह दईया सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

Home / Bikaner / रामदेवरा के लिए स्पेशल ट्रेनें एक सितंबर से

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.