बीकानेर

प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी का बड़ा बयान, इस बात से नाराज़ हो कहा – ‘नोखा से नहीं लड़ूंगा चुनाव’

प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी का बड़ा बयान, इस बात से नाराज़ हो कहा – ‘नोखा से नहीं लड़ूंगा चुनाव’

बीकानेरNov 18, 2018 / 04:42 pm

rohit sharma

बीकानेर।
राजस्थान में चल रही सियासी सरगर्मियों के बीच बड़ी खबर है। प्रदेश कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची में जहां रामेश्वर डूडी को नोखा से टिकट दिया गया है। वहीं डूडी का इस सीट से चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा बयान सामने आ रहा है।
 

डूडी ने जारी बयान में कहा कि कन्हैयालाल झंवर का टिकट काटना गलत है, अगर झंवर को टिकट वापस नही दिया गया, तो चुनाव नही लड़ूंगा। डूडी कन्हैयालाल झंवर की टिकिट काटने की बात से नाराज हैं। इस दौरान डूडी ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अगर वापस टिकिट नही दी तो मैं चुनाव नही लडूंगा।
 

हाल ही में बीकानेर पूर्व से नोखा के कन्‍हैयालाल झंवर को कांग्रेस से टिकट दी गई थी। लेकिन अभी बीकानेर पूर्व से कन्‍हैयालाल झंवर की टिकट काटकर यशपाल गहलोत को टिकट दे दी गई। यशपाल गहलोत को पहले बीकानेर पश्चिम से बी डी कल्‍ला की टिकट काटकर दी गई थी। अब बीडी कल्‍ला को पश्चिम की टिकट दी गई है। इसके विरोध में नोखा से कांग्रेस प्रत्‍याशी रामेश्‍वर डूडी ने कहा कि अगर कन्‍हैयालाल झंवर को वापिस टिकट नहीं दी गई तो वह चुनाव नहीं लडेंगे। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है जो सभी सोशल नेटवर्क पर जोरों से चल रहा है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.