scriptयहां होता है भगवान श्रीराम की जन्म कुंडली का वाचन | ramnavmi - Here Lord Shri Ram's janam kundli is read | Patrika News

यहां होता है भगवान श्रीराम की जन्म कुंडली का वाचन

locationबीकानेरPublished: Apr 16, 2021 10:41:52 pm

Submitted by:

Vimal

बीकानेर के तेलीवाड़ा चौक स्थित रघुनाथ मंदिर में 108 साल से चल रही परम्परा

यहां होता है भगवान श्रीराम की जन्म कुंडली का वाचन

यहां होता है भगवान श्रीराम की जन्म कुंडली का वाचन

बीकानेर. रामनवमी पर्व पूरे देश भर में चैत्र शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना के साथ मनाया जाता है। हिन्दू धर्मशास्त्रों के अनुसार इस दिन त्रेता युग में भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था। रामनवमी पर भगवान श्रीराम के मंदिरों में विभिन्न आयोजन कर भक्ति भाव एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। बीकानेर के तेलीवाड़ा चौक स्थित प्राचीन रघुनाथ मंदिर में इस दिन भगवान श्रीराम की जन्म कुंडली के वाचन की विशेष परम्परा है। पीढ़ी दर पीढ़ी एक ही परिवार के सदस्यों की ओर से मंदिर परिसर में स्थित वीर हनुमान की प्रतिमा के समक्ष भगवान श्रीराम की जन्म कुंडली का वाचन किया जाता है। बताया जा रहा है कि पिछले 108 साल से इस मंदिर में हस्तलिखित भगवान श्रीराम की जन्म कुंडली के वाचन की परम्परा चली आ रही है।

 

कुंडली का पूजन, 9 क्विंटल पंचामृत का वितरण
रघुनाथ मंदिर में होने वाले कुंडली वाचन आयोजन से जुड़े विष्णु दत्त व्यास बताते है कि भगवान श्रीराम की जन्म कुंडली के वाचन से पहले जन्म कुंडली का विधि विधानपूर्वक मंदिर परिसर में पूजन किया जाता है। कुंडली वाचन के बाद श्रद्धालुओं में पंचामृत और पंजेरी के रूप में प्रसाद का वितरण किया जाता है। दूध, दही, केशर, पंचमेवा से तैयार 9 क्विंटल पंचामृत का वितरण किया जाता है। कोरोना महामारी के कारण इस बार केवल 21 अप्रेल को कुंडली वाचन की परम्परा का निर्वहन होगा। प्रसाद का वितरण नहीं होगा।

 

108 साल से हो रहा वाचन
कुंडली वाचन परिवार से जुड़े पंडित लक्ष्मीनारायण रंगा बताते है कि उनके दादा ज्योतिषाचार्य पंडित शिवरतन रंगा ने इस परम्परा की शुरूआत की। उन्होंने करीब सत्तर साल से अधिक समय तक भगवान श्रीराम की कुंडली का वाचन रामनवमी के दिन किया। रंगा के अनुसार वे पिछले 29 साल से भगवान श्रीराम की कुंडली का वाचन कर रहे है। रंगा का दावा है कि देशभर में केवल बीकानेर के तेलीवाड़ा चौक स्थित रघुनाथ मंदिर में ही रामनवमी के दिन भगवान श्रीराम की जन्म कुंडली का वाचन होता है। कुंडली एक शताब्दी से अधिक पुरानी है और हस्तलिखित है। भगवान हनुमान की मूर्ति के समक्ष कुंडली का वाचन किया जाता है।

 

आस्था व श्रद्धा भाव से सुनते है कुंडली वाचन
रामनवमी के दिन मंदिर परिसर में होने वाले कुंडली वाचन को बड़ी संख्या में श्रद्धालु लोग आस्था और श्रद्धा भाव के साथ सुनते है। रामनवमी और कुंडली वाचन परम्परा की तैयारियां कई दिनों पूर्व शुरू हो जाती है। बच्चों से बुजुर्ग तक और महिलाएं रामनवमी के दिन भगवान श्रीराम की जन्म कुंडली को सुनने के लिए मंदिर परिसर में विशेष रूप से उपस्थित रहते है।

 

राम व सीता के साथ कृष्ण
तेलीवाड़ा चौक स्थित श्री रघुनाथ मंदिर में भगवान श्रीराम और सीता के साथ भगवान श्रीकृष्ण की भी मूर्ति है। श्रद्धालुओं के अनुसार यह मूर्तियां प्राचीन और अद्भुत है। संभवत प्रदेश का यह एकमात्र मंदिर है जहां राम और सीता के साथ भगवान कृष्ण की मूर्ति है। यहां रियासतकाल से शरद पूर्णिमा के दिन भगवान श्री कृष्ण की रासलीला का भी मंचन होता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो