रेल पटरियों पर बैठे थे युवक, पुलिस देखी तो सरपट भागे
बीकानेरPublished: Aug 08, 2023 10:01:30 am
शराब दुकानदारों को पिछले गेट से शराब बेचने पर कार्रवाई करने की दी चेतावनी


रेल पटरियों पर बैठे थे युवक, पुलिस देखी तो सरपट भागे
बीकानेर. सार्वजनिक स्थान एवं रेल पटरियों पर बैठकर शराब पीने वालों के खिलाफ पुलिस ने सोमवार को विशेष चेकिंग अभियान चलाया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) दीपक शर्मा के नेतृत्व में सदर थाना पुलिस बाबूलाल फाटक से लालगढ़ की तरफ रेल पटरियों पर चेकिंग के लिए पहुंची। पुलिस की गाडि़यों के आने की भनक लगते ही रेल पटरियों पर बैठे युवक भाग छूटे।