बीकानेर

नौ प्रतिभावान कैडेट्स को रैंक प्रदान की

bikaner news – Ranked to nine talented cadets

बीकानेरMar 11, 2021 / 04:37 pm

Jaibhagwan Upadhyay

नौ प्रतिभावान कैडेट्स को रैंक प्रदान की

बीकानेर.
राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में मंगलवार को महाविद्यालय सभागार में एनसीसी का रैंक समारोह आयोजित किया गया। जिसके तहत एनसीसी के 108 कैडेट्स में से 09 योग्य तथा प्रतिभावान कैडेट्स को वन राज आर एंड वी स्क्वाड्रन एनसीसी के कंमाडिंग आफिसर कर्नल प्रीत पाल सिंह ग्रेवाल ने रैंक प्रदान की।
कैडेट्स प्रीतिपाल शेखावत को सीनियर अंडर ऑफिसर, रागिनी तथा खुशबू स्वामी को अंडर ऑफिसर, पूजा गोदारा तथा प्रियंका सुथार को सारजेंट, अन्नपूर्णा गहलोत तथा संध्या राज चांवरिया को कारपोरल तथा अनामिका गुप्ता तथा मंजू जनागल को लांस कारपोरल रैंक प्रदान की गई। कॉलेज प्राचार्य डॉ. शिशिर शर्मा एवं लेफ्टिनेंट डॉ. विजय लक्ष्मी शर्मा तथा केयर टेकर डॉ ऋचा मेहता की उपस्थिति में छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी।
जिनमें भूमिका स्वामी, राधा, दिव्या, रवीना, आरती राय, प्रिंसी, रितिका, पिंकी और शोभा तथा द्वितीय वर्ष के कुछ कैडेट्स शामिल रहे। कंमाडिंग ऑफिसर ने कैडेट्स को कृतिका पारीक, राधा व दिव्या सिंह को नकद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। कंमाडिंग ऑफिसर ने सकारात्मक सोच और कर्मठता के साथ जीवन का लक्ष्य स्थापित कर आगे बढऩे की प्रेरणा दी। जेंडर की दृष्टि से बिना किसी भेदभाव के कैडेट्स को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए प्रेरित किया।

Home / Bikaner / नौ प्रतिभावान कैडेट्स को रैंक प्रदान की

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.