scriptrates of vegetables | सलाद में काम आने लगा टमाटर, थाली भी सब्जियों से हो गई भरपूर | Patrika News

सलाद में काम आने लगा टमाटर, थाली भी सब्जियों से हो गई भरपूर

locationबीकानेरPublished: Sep 08, 2023 07:36:12 pm

Submitted by:

Atul Acharya

हरी सब्जियों की आवक में इजाफा होने के साथ ही भावों में कमी दिखनी शुरू हो गई है। सब्जी दुकानदारों का कहना है कि आने वाले समय में सब्जियों के भावों में और कमी आ सकती है।

सलाद में काम आने लगा टमाटर, थाली भी सब्जियों से हो गई भरपूर
सलाद में काम आने लगा टमाटर, थाली भी सब्जियों से हो गई भरपूर

लगभग एक महीने या उससे कुछ ज्यादा समय तक मार्केट में हाहाकार मचाने वाला टमाटर जहां अब फिर से आम आदमी की पहुंच में आ चुका है, तो वहीं कई दूसरी हरी सब्जियां भी अब सामान्य थाली में नजर आने लगी हैं, जो बरसात के दिनों में सिरे से ही गायब हो गई थीं। ऐसा पिछले कुछ समय से सब्जियों के भावों में आई नरमी के चलते देखने को मिल रहा है। हरी सब्जियों की आवक में इजाफा होने के साथ ही भावों में कमी दिखनी शुरू हो गई है। सब्जी दुकानदारों का कहना है कि आने वाले समय में सब्जियों के भावों में और कमी आ सकती है। बाहर से आवक होने के साथ-साथ शहर के स्थानीय फार्म हाउस से भी सब्जियों की आवक अच्छी तादाद में होने से ग्राहकों को इसका फायदा मिलता दिख रहा है। कई सब्जियों में तो लगभग 15 से 20 दिन पहले केभावों और अब के भाव में जमीन-आसमान का अंतर दिख रहा है। साधारण मांग और आवक में बढ़ोतरी के चलते सब्जियों के भावों में 25 से 30 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिल रही है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.