इनमें तीन दिव्यांगों के दिव्यांगता की जांच मेडिकल बोर्ड ने उच्च स्तर से कराने की सिफारिश की है, जबकि दो अभ्यर्थियों के खेल प्रमाण पत्रों की जांच होने के बाद ही उनकी काउंसलिंग हो सकेगी। शेष 347 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 22 व 23 मई को होगी। इससे पहले शनिवार को विभागीय निर्देशानुसार चयनित अभ्यर्थियों की वरीयता सूची जारी की जाएगी तथा उसी अनुसार अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में बुलाया जाएगा।
इन्हें मिलेगी काउंसलिंग में प्राथमिकता
विभागीय निर्देशों के अनुसार विधवा, परित्यक्ता, दिव्यांग, एकल महिला, भूतपूर्व सैनिक, पति-पत्नी, सामान्य महिलाओं के बाद पुरुषों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार पहले दिन करीब आधे अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी, जिसमे प्राथमिकता श्रेणी के अभ्यर्थी शामिल होंगे। दूसरे व अंतिम दिन शेष सभी अभ्यर्थियों की काउंसलिंग वरीयता सूची के अनुसार होगी।
रिक्त पदों की सूची होगी जारी
काउंसलिंग से एक दिन पहले जिले में रिक्त अध्यापक लेवल प्रथम के रिक्त पदों की सूची जारी की जाएगी तथा वरीयता सूची के अनुसार अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में बुलाया जाएगा । अभ्यर्थी रिक्त पदों में से अपने इच्छित स्थान का चयन कर विकल्प देंगे। जैसे-जैसे पद भरते जाएंगे, उन स्थानों को विकल्प से हटा दिया जाएगा। शेष रिक्त पदों में से ही अभ्यर्थी अपना विकल्प दे सकेंगे।
19 दिव्यांगों की मेडिकल जांच
शुक्रवार को जिले को आवंटित 19 दिव्यांगो के पात्रता की जांच मेडिकल बोर्ड से कराई गई, जिनमे से 16 अभ्यर्थियों को मेडिकल बोर्ड ने दिव्यांग श्रेणी में माना है, जबकि 3 दिव्यांगों की जांच के उपकरण यहां उपलब्ध नहीं होने की वजह से उनकी जांच उच्च स्तर से कराने की सिफारिश की गई हैं।
15 हजार 500 शिक्षकों की होनी है नियुक्ति
राज्य भर में अध्यापक लेवल प्रथम के कुल 15 हजार 500 शिक्षकों की नियुक्तियां इसी सप्ताह होनी हैं, जिसमें 11 हजार 500 गैर अनुसूचित क्षेत्रों में , 3 हजार 500 अनुसूचित क्षेत्रों (टीएसपी) में तथा 500 विशेष शिक्षा के शिक्षक शामिल हैं। विशेष शिक्षा के 500 शिक्षकों में से 440 गैर अनुसूचित क्षेत्रों के स्कूलों में तथा 60 शिक्षक टीएसपी क्षेत्र की स्कूलों में लगाए जाएंगे। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी काउंसलिंग कार्यक्रम के अनुसार 24 मई तक सभी जिलों में काउंसलिंग के बाद जिला स्थापना समिति से अनुमोदन कराकर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा इनके पदस्थापन आदेश जारी करेंगे।