738 कक्षों में होगी परीक्षारीट परीक्षा के लिए जिले में 44 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इन केन्द्रों में 738 कक्षों को तैयार किया गया है। इन कक्षों में करीब 53 हजार 40 परीक्षार्थी बैठेंगे। यह पहला मौका है, जब परीक्षा केन्द्रों पर वीक्षक के रूप में सरकारी कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।
पहली पारी का समय सुबह 10 बजे सेपहली पारी की परीक्षा सुबह दस बजे से शुरू होगी, जो दोपहर 12.30 बजे तक चलेगी। इसके बाद दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर तीन बजे शुरू होगी जो ढाई घंटे तक चलेगी। परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले केन्द्र का दरवाजा बंद कर दिया जाएगा।
भोजन और ठहरने संबंधी चर्चारीट के लिए विभिन्न जिलों से आने वाले परीक्षार्थियों के ठहरने और भोजन की सुगम व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। बैठक में विभिन्न सामाजिक संगठनों, धर्मशालाओं, सामुदायिक भवनों के प्रबंधकों, इंदिरा रसोई संचालकों के साथ अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (नगर) पंकज शर्मा एवं नगर निगम के आयुक्त गोपाल राम बिरदा ने चर्चा की। इस दौरान सभी संगठनों और संस्थाओं के प्रतिनिधियों से बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों के प्रति अतिथि भाव रखते हुए पूर्व की भांति ठहरने व भोजन व्यवस्था में सहयोग करने का आह्वान किया गया।
तैयारियों को अंतिम रूपरीट परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। यह पहला मौका है जब सरकारी कर्मियों की ही ड्यूटी लगाई गई है। दो हजार से अधिक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। अभ्यर्थियों को एक घंटे पहले परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना होगा। नकल रोकने के लिए विशेष इंतजाम किए जाएंगे।
- सुरेन्द्रसिंह भाटी, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक)