दोनाें पारियों में 16 हजार 894 की उपस्थिति
शनिवार को शुरू हुई रीट परीक्षा की पहली पारी में 6 हजार 99 तथा दूसरी पारी में 10 हजार 795 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। वहीं दोनों पारियों में क्रमशः 1 हजार 462 तथा 1 हजार 176 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। रविवार को भी पहली पारी प्रातः 10 से 12.30 तथा दूसरी पारी दोपहर 3 से सायं 5.30 बजे तक आयोजित होगी।
रीट परीक्षार्थियों के लिए प्रशासन ने की ये व्यवस्थाएं
रेलवे स्टेशन के मुख्य और पिछले प्रवेश द्वार के पास एवं रोडवेज बस स्टैण्ड पर शामियाना लगाकर परीक्षार्थियों के ठहरने का बंदोबस्त किया गया। निःशुल्क भोजन, गद्दे, कूलर, पेयजल व्यवस्था के साथ सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात थी। हेल्प डेस्क लगाए गए। एचसीएम रीपा के अतिरिक्त निदेशक अरुण प्रकाश शर्मा ने शनिवार को इन ठहराव स्थलों का निरीक्षण किया और आवश्यक फीडबैक लिया। उन्होंने भोजन की गुणवत्ता को भी परखा। परीक्षा देने हिसार से आए भूपेन्द्र सिंह और श्रीगंगानगर के सुरेश कुमार सहित चूरू, लूणकरनसर, सूरतगढ़ सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए परीक्षार्थियों ने भोजन को गुणवत्तायुक्त बताया।
रीट परीक्षा दो पारियों में शुरू हुई। पहली पारी का समय सुबह दस बजे से और दूसरी पारी का समय दोपहर तीन बजे निर्धारित किया था लेकिन अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश लेना था। इसे देखते हुए सुबह अभ्यर्थी जल्दी ही परीक्षा केन्द्रों की ओर रवाना हो गए लेकिन वाहनों की भीड़ अधिक होने तथा अभ्यर्थियों की संख्या भी अधिक होने के कारण बार-बार जाम की नौबत आई।