पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने बताया कि बज्जू के मिठडि़या निवासी दिनेश पुत्र हरिराम कुमावत एवं बीछवाल निवासी प्रदीप पुत्र रामसहाय चौधरी को पकड़ा है। आरोपियों से दो डिवाइस सिम, बैटरी, बल्यूट्रूथ, स्पाइ कैमरा, कानों में लगाने वाला चार माइक्रो ईयरफोन एवं नकल संबंधी दस्तावेज जब्त किए गए हैं। पकड़े गए दोनों युवकों से पूछताछ के बाद इनके एक साथी के जैसलमेर में नकल कराने का पता चला। तब जैसलमेर पुलिस अधीक्षक को सूचना दी। बीकानेर पुलिस की सूचना पर उसे जैसलमेर में पकड़ लिया गया था। दिनेश व प्रदीप का सीकर के किसी मुकेश नाम के व्यक्ति से संपर्क रहा है, जिसकी सूचना सीकर पुलिस अधीक्षक को दी गई है।
यूं आए पकड़ में
डीएसटी प्रभारी महेन्द्र दत्त शर्मा व साइबर सेल के हेडकांस्टेबल दीपक यादव को नकल गिरोह के सक्रिय होने की सूचना मिली। इसकी सूचना एएसपी सिटी अमित कुमार बुड़ानिया दी। इसके बाद शुक्रवार रात को ही डीएसटी प्रभारी शर्मा, बीछवाल सीआइ मनोज शर्मा, जेएनवीसी सीआइ महावीर बिश्नोई व साइबर सेल के हेडकांस्टेबल दीपक ने पुलिस टीम के साथ खतूरिया कॉलोनी में 80 फीट रोड से दो युवकों को गिरफ्तार किया। युवकों को पकड़ कर जेएनवीसी थाने लाए, जहां पर सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने सारा राज उगल दिया।
इनका कहना है...
रीट परीक्षा को लेकर पूरे विशेष सुरक्षा बंदोबस्त किए गए थे। बीकानेर में दो युवकों को पकड़ा है। उनसे मिले इनपुट के आधार पर जैसलमेर में भी एक युवक को पकड़ा गया है। पकड़े गए युवकों की गतिविधियां सीकर में किसी मुकेश से भी रही है। सीकर पुलिस को सूचित किया गया है। रीट परीक्षा को लेकर पुलिस संदिग्धों पर पुलिस नजर रख रही थी। स्पेशल टीम ने बेहतर काम किया। रीट में चीट को रोकने में सफल हुई। रीट से हजारों युवाओं के अरमान जुड़े हैं, ऐसे में पुलिस नकल को रोकने की तमाम कोशिश कर रही है।
ओमप्रकाश, पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज