बीकानेरPublished: Feb 23, 2023 02:23:27 am
Brijesh Singh
28 मार्च तक नहर से नियमित मिलेगा पानी, 27 अप्रेल से अंतराल से होगी आपूर्ति। दोनों जलाशयों को भरा जाएगा। नहर के 20 पॉइंट पर पुलिस रहेगी तैनात।
बीकानेर. आगामी माह में प्रस्तावित नहरबंदी को देखते हुए जलदाय विभाग ने अभी से ही सतर्कता बरतनी प्रारंभ कर दी है। उपभोक्ताओं को 26 अप्रेल तक तो नियमित पानी की आपूर्ति की जाएगी। इसके बाद दो दिनों के अंतराल से पानी मिलेगा। नहरबंदी को लेकर विभाग के अधिकारी नियमित रूप से बैठकें कर रहे हैं। साथ ही नहर के किन-किन पॉइंट पर पानी चोरी रोकने के लिए पुलिस बल की तैनात की जाए, इसका भी प्लान तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा शहर में पानी की आपूर्ति के लिए बने हुए दोनों जलाशयों को भी भरा जाएगा।