scriptदूसरे दिन भी नहीं माने रेजिडेंट | Resident doctors strike in Bikaner rajasthan | Patrika News

दूसरे दिन भी नहीं माने रेजिडेंट

locationबीकानेरPublished: Dec 05, 2019 11:00:14 am

Submitted by:

Atul Acharya

प्रदेश व्यापी आह्वान के बाद दूसरे दिन बुधवार को भी रेजिडेंट चिकित्सकों का कार्य बहिष्कार जारी रहा।

दूसरे दिन भी नहीं माने रेजिडेंट

दूसरे दिन भी नहीं माने रेजिडेंट

बीकानेर. प्रदेश व्यापी आह्वान के बाद दूसरे दिन बुधवार को भी रेजिडेंट चिकित्सकों का कार्य बहिष्कार जारी रहा। इस कारण पीबीएम अस्पताल में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं लडख़ड़ाती नजर आई। दूसरे दिन ओपीडी में महज 4627 मरीज ही पहुचें, वहीं रोजाना की भांति 60 मरीज कम भर्ती हुए। जबकि 13 ऑपरेशनों को टालना पड़ा। गौरतलब है कि रेजिडेंट चिकित्सकों के कार्य बहिष्कार और मेडिकल कॉलेज में 50 फीसदी चिकित्सकों के रिक्त पदों से स्वास्थ्य सेवा लडख़ड़ा गई है।
67 मरीजों को छुट्टी
रेजिडेंट चिकित्सकों के कार्य बहिष्कार के कारण भर्ती मरीज डिस्चार्ज होने लगे हैं। डिस्चार्ज ऑन रिक्वेस्ट पर बुधवार को पीबीएम अस्पताल से करीब 67 मरीज को छुट्टी देकर घर भेजा गया। वहीं दोपहर तीन बजे तक 21 बड़े और 32 छोटे ऑपरेशन किए गए। वहीं महज 15 प्रसव कराए गए।

50% रिक्त पदों से गड़बड़ा रही व्यवस्था
एसपी मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों के करीब 50 फीसदी पद रिक्त पड़े हैं, जिस कारण स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल है। ऐसे में रेजिडेंट चिकित्सकों के कार्य बहिष्कार से भी स्वास्थ्य सेवा बेपटरी हो गई है। हालात यह है कि वरिष्ठ चिकित्सकों से लेकर सीनियर रेजिडेंट तक के पद रिक्त पड़े हैं। वार्डों में भर्ती अधिकांश मरीज रेजिडेंट के भरोसे हैं।
सेवाएं दुरुस्त
किसी मरीज को परेशानी न हो ऐसी व्यवस्थाएं की गई है। इमरजेंसी व आईसीयू सेवाएं दुरुस्त हैं। इमरजेंसी और जरूरी ऑपरेशन किए जा रहे हैं। रुटीन के काम प्रभावित हो रहे हैं। रुटीन और सामान्य ऑपरेशन टल रहे हैं।
डॉ. पीके बैरवाल, अधीक्षक पीबीएम।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो