बीकानेर

परीक्षा देकर गांव लौट रहे छात्रों की कार बस से भिड़ी, एक की मौत

गुरुवार दोपहर में बस और कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन जने गंभीर घायल हो गए।

बीकानेरMay 19, 2022 / 09:36 pm

Atul Acharya

बस और कार की आमने-सामने भिड़ंत

देशनोक थाना क्षेत्र के पलाना के पास गुरुवार दोपहर में बस और कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन जने गंभीर घायल हो गए। घायलों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है । बताते हैं कि कार सवार युवक डूंगर कॉलेज में परीक्षा देकर वापस गांव लौट रहे थे। देशनोक एसएचओ संजयसिंह राठौड़ ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे पलाना ओवरब्रिज से पहले रोडवेज से अनुबंधित बस और कार में भिड़ंत हो गई । कार बीकानेर से नोखा की तरफ और बस बीकानेर की ओर जा रही थी। कार में रासीसर निवासी सुरेश (19) पुत्र आत्माराम गोदारा, पवन (18) पुत्र मांगीलाल बिश्नोई, अनिल (25) पुत्र ईमीलाल बिश्नोई एवं विष्णु पुत्र ईमीलाल सवार थे। हादसे में चारों गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को निजी वाहनों से पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने सुरेश को मृत घोषित कर दिया।

परीक्षा देकर जा रहे थे गांव
एसएचओ राठौड़ ने बताया कि कार सवार पवन की डूंगर कॉलेज में परीक्षा थी। परीक्षा खत्म होने के बाद वे वापस गांव के लिए रवाना हुए थे। पलाना के पास उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। घायलों में से विष्णु की हालत चिंताजनक है, जिसे आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। बस में सवार शंकरलाल और गोपीराम घायल हुए हैं। उन्हें भी पीबीएम में भर्ती कराया गया है। बस में सवार तीन-चार अन्य के भी मामूली चोटे आई हैं, जो देशनोक सीएचसी में उपचार कराकर घर लौट गए।

Hindi News / Bikaner / परीक्षा देकर गांव लौट रहे छात्रों की कार बस से भिड़ी, एक की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.