बच्चे को बंदर ने काटा
पब्लिक पार्क में माता-पिता के साथ घूमने आए एक बालक पर बंदर ने हमला कर दिया, जिससे बालक घायल हो गया। जानकारी के अनुसार आठ वर्षीय युवराज अपने माता-पिता के साथ रविवार शाम को पब्लिक पार्क में घूमने आया हुआ था। इस दौरान एक बंदर ने बालक पर हमला कर दिया। हमले में बालक के हाथ, मुंह पर चोटें आई हैं। बच्चे के शोर मचाने पर वहां मौजूद लोगों ने उसे छुड़ाया। बच्चे को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर ले गए, जहां उसका उपचार कर घर भेज दिया गया। पब्लिक पार्क में रविवार शाम को झूला झूलते समय तीन साल की बच्ची प्राची गिर गई, जिससे वह घायल हो गई। जानकारी के अनुसार उसके सिर व मुंह पर चोट लगी है। उसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती किया गया है।
बाइक आवारा सांड से टकराई, युवक की मौत
बीकानेर. नाल थाना क्षेत्र में बाइक से घर जा रहे युवक की बाइक आवारा सांड से टकरा गई, जिससे उसकी मौत हो गई। नाल पुलिस के अनुसार नाल ओवरब्रिज के पास सड़क पर अचानक आवारा पशु आने से बाइक टकरा गई। बाइक पर सवार अरविन्द गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को जैसलमेर रोड स्थित सालासर टोल प्लाजा की एम्बुलेंस से पीबीएम अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।