बीकानेरPublished: Feb 23, 2023 11:19:06 am
Atul Acharya
कार व ट्रैक्टर में आमने सामने भिड़ंत, तीन बच्चे घायल
बीकानेर .छतरगढ़. तहसील क्षेत्र में बुधवार शाम को बारात में शामिल एक कार व ट्रैक्टर में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन बच्चे घायल हो गए। छतरगढ़ पुलिस के अनुसार, हादसा बुधवार शाम को सतासर-लूणकरनसर सड़क मार्ग पर चक 5 डीओएल के पास हुआ। शाम पांच बजे स्कार्पियो गाड़ी लूणकरनसर की ओर से बारात लेकर सतासर के नजदीकी लूणाखां गांव जा रही थी। पांच डीओएल निवासी पवन, खुशबू व ईसू गांव जाने के लिए ट्रैक्टर में लिफ्ट लेकर सतासर से सवार हुए।