scriptroad accident in rajasthan | पिकअप की टक्कर से दो युवकों की मौत, एक गंभीर घायल | Patrika News

पिकअप की टक्कर से दो युवकों की मौत, एक गंभीर घायल

locationबीकानेरPublished: Mar 09, 2023 10:14:45 am

Submitted by:

Atul Acharya

पिकअप की टक्कर से दो युवकों की मौत, एक गंभीर घायल

पिकअप की टक्कर से दो युवकों की मौत, एक गंभीर घायल
पिकअप की टक्कर से दो युवकों की मौत, एक गंभीर घायल

श्रीडूंगरगढ़. लिखमादेसर गांव के दो परिवारों की होली की खुशियां मातम में बदल गई। रविवार देर रात्रि को सड़क हादसे में हुई दो युवकों की मौत से दोनों परिवारों के घर में मातम पसर गया। इस ह्दय विदारक घटना का पता चला तो मृतकों के घर पहुंचे ग्रामीणों ने परिजनों को ढांढस बंधवाया। जानकारी के अनुसार रविवार रात्रि को करीब तीन बजे मोमासर गांव से होली उत्सव देखकर तीनों जने पैदल अपने गांव लिखमादेसर लौट रहे थे। इस दौरान मोमासर से निकलते ही पीछे से आ रही एक पिकअप गाड़ी ने सड़क किनारे पैदल चल रहे तीन जनों को टक्कर मार दी। हादसे में लिखमादेसर निवासी शीशपाल पुत्र मोतीराम मेघवाल व श्यामलाल पुत्र पूर्णाराम मेघवाल की मौत हो गई। वहीं 4 कालूराम पुत्र नानकराम मेघवाल गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल कालूराम को सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बीकानर रेफर कर दिया गया। वहीं हादसे के दौरान पिकअप गाड़ी भी पलट गई। दुर्घटना की सूचना पर एएसआई रविन्द्र सिंह अस्पताल पहुंचे और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए। इस संबंध में श्रवणराम ने पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.