scriptयहां अपने ही लगा रहे चपत, निरीक्षण में 10 यात्री मिले बिना टिकट | Roadways bus | Patrika News

यहां अपने ही लगा रहे चपत, निरीक्षण में 10 यात्री मिले बिना टिकट

locationबीकानेरPublished: Oct 14, 2018 11:04:35 am

बीकानेर. घाटे से जूझ रहे रोडवेज को अपने ही नुकसान पहुंचा रहे हैं। बसों में यात्रियों को बिना टिकट सफर कराया जा रहा है। रोडवेज आगार के उडऩदस्ते ने चार दिनों में विभिन्न रूटों पर बसों का निरीक्षण किया तो पांच बसों में १० यात्रियों के पास टिकट नहीं थे। परिचालक भी संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।

Nagaur patrika

This is how the officer has done that in his own department.


बीकानेर. घाटे से जूझ रहे रोडवेज को अपने ही नुकसान पहुंचा रहे हैं। बसों में यात्रियों को बिना टिकट सफर कराया जा रहा है। रोडवेज आगार के उडऩदस्ते ने चार दिनों में विभिन्न रूटों पर बसों का निरीक्षण किया तो पांच बसों में १० यात्रियों के पास टिकट नहीं थे। परिचालक भी संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।
जानकारी के अनुसार इनमें तीन बसें बीकानेर आगार, एक बस शाहपुरा और एक बस नागौर आगार की थी। इसमें बीकानेर से नापासर रूट पर निरीक्षण करने के दौरान दो बसों में दो-दो यात्री बिना टिकट मिले। छत्तरगढ़, जयपुर रूट पर चलने वाली बसों में तीन-तीन यात्री बिना टिकट पाए गए थे।
होगी कार्रवाई
आगार प्रबंधक इंद्रा गोदारा ने बताया कि परिचालकों ने यात्रियों से तो पैसे तो ले लिए, लेकिन टिकट नहीं दिया। एेसे परिचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही उनके खिलाफ आरोप पत्र पेश किए जाएंगे। उसके बाद नियमानुसार कार्रवाई होगी। आगार स्तर पर नियमित निरीक्षण किया जा रहा है।
हो सकते हैं निलम्बित
बसों के निरीक्षण को लेकर प्रबंधन सख्त कदम उठाएगा। शुक्रवार को ही मुख्यालय से इस संबंध में निर्देश जारी हुए थे। इसमें कहा गया है कि केन्द्रीय जांच दल को तीन से अधिक यात्री बेटिकट मिले तो परिचालक को निलम्बित किया जा सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो