Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Roadways: बस चलाएं या घर, दुविधा में फंसे हैं रोडवेज के कर्मचारी, वेतन का इंतजार करते हुए 2 माह बीते

बीकानेर सहित उदयपुर व अजमेर संभाग के कर्मचारी वेतन का इंतजार कर रहे हैं। 15-16 घंटे ड्यूटी करने के बाद भी दो महीने से रोडवेज कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है।

2 min read
Google source verification
Roadways employees of 3 divisions including Bikaner did not get salary

Demo Image

बीकानेर। रोडवेज की खस्ता हालत कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति भी खराब कर रही है। 15-16 घंटे ड्यूटी करने के बाद भी दो महीने से रोडवेज कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है। प्रदेश के तीन संभाग के कर्मचारियों को एक माह का वेतन दिया जा चुका है, जबकि बीकानेर संभाग में कर्मचारियों का दो माह से वेतन बकाया है। इससे कर्मचारियों में आक्रोश है।

जानकारी के मुताबिक, बीकानेर रोडवेज आगार में करीब 508 कर्मचारी हैं, जिसमें से 145 चालक, 108 परिचालक, 255 अन्य कर्मचारी हैं। प्रदेश के सात संभाग में से जयपुर, भरतपुर, जोधपुर व कोटा संभाग के कर्मचारियों को वेतन मिल चुका है, जबकि बीकानेर सहित उदयपुर व अजमेर संभाग के कर्मचारी वेतन का इंतजार कर रहे हैं। एक कर्मचारी ने दबी जुबान में बताया कि रोडवेज को नि:शुल्क व टिकट में रियायत का सरकार की ओर से भुगतान नहीं किया जा रहा है, जिससे वेतन भुगतान में दिक्कत हो रही है।

33 रुपए इनकम चाहिए, कर्मचारियों की चिंता नहीं

रोडवेज प्रबंधन एवं सरकार को प्रतिदिन 33 रुपए इनकम चाहिए, लेकिन कर्मचारियों की सुविधा एवं समस्या का जरा भी ध्यान वहीं है। पशु परिचर भर्ती में चालक-परिचालक ने तीन दिन लगातार बसों में सफर किया। रोडवेज 33 रुपए इनकम तो मांग रहा है, लेकिन नि:शुल्क व रियायत वाली सवारियों को इनकम में जोड़ नहीं रहा। ऐसे में बसों की इनकम आ नहीं रही है। केवल ठेके वाली और लंबी दूरी वाली गाड़ियों में ही 33 रुपए इनकम आ रही है।

वेतन और आराम नहीं, तो काम नहीं

बीकानेर रोडवेज कर्मचारियों ने मुख्य प्रबंधक से मिल कर वेतन की गुहार लगाई है। कर्मचारियों का कहना है कि बिना वेतन और वीकली ऑफ काम कर रहे हैं। वेतन नहीं मिलने से कर्जदार हो रहे हैं। घर चलाना मुश्किल हो रहा है। रोडवेज कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने रोडवेज के एमडी पुरुषोत्तम शर्मा से मिलकर वेतन की गुहार लगाई है। साथ ही वीकली ऑफ की व्यवस्था को अच्छे से बहाल कराने का आग्रह किया है। प्रतिनिधिमंडल में राजस्थान पथ परिवहन निगम संयुक्त कर्मचारी फैडरेशन के शाखा अध्यक्ष गजेंद्र सिंह, सचिव ओमप्रकाश सिद्ध, पदाधिकारी धर्मपाल नाथ, महेश राजपुरोहित, सुशील बिश्नोई शामिल थे।

यह भी पढ़ें : राजस्थान रोडवेज के बेड़े में अत्याधुनिक तकनीक की 15 नई बसें शामिल, इस मार्ग पर होगा संचालन