रोडवेज कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
बीकानेरPublished: Jan 10, 2023 09:42:28 am
बीकानेर. राजस्थान परिवहन निगम संयुक्त कर्मचारी फैडरेशन की ओर से दो माह के बकाया वेतन, पेंशन एवं बसों की खरीद, भर्ती एवं अन्य मांगों को लेकर आंदोलन शुरू किया गया है।


रोडवेज कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
बीकानेर. राजस्थान परिवहन निगम संयुक्त कर्मचारी फैडरेशन की ओर से दो माह के बकाया वेतन, पेंशन एवं बसों की खरीद, भर्ती एवं अन्य मांगों को लेकर आंदोलन शुरू किया गया है। सोमवार को केन्द्रीय बस स्टैंड परिसर में प्रदर्शन हुआ। बाद में कर्मचारी रैली के रूप में अध्यक्ष बंशीलाल राजपुरोहित एवं शाखा सचिव ओमप्रकाश सिद्ध के नेतृत्व में प्रबंधक (संचालन) नेमीचंद प्रजापत से मिले और उन्हें मांगों का ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने कलक्टर को मुख्यमंत्री एवं प्रबंधक (संचालन) प्रजापत को प्रबंध निदेशक के नाम ज्ञापन दिया। प्रदर्शन में विनोद कुमार भाकर, महेश कुमार, अमरचंद दहिया, भंवरलाल सारण, गजेन्द्रसिंह, धर्मपाल सहित अनेक कार्मिक शामिल थे।