scriptपरिचालकों को हाथ से काटने पड़ रहे टिकट | rodway news | Patrika News

परिचालकों को हाथ से काटने पड़ रहे टिकट

locationबीकानेरPublished: Mar 15, 2019 01:05:40 pm

Submitted by:

Vimal

खराब हुई टिकट मशीनें, पुराने ढर्रे पर रोडवेजएजेन्टों की नियुक्ति भी नहीं हो पा रही

rodway news

परिचालकों को हाथ से काटने पड़ रहे टिकट

बीकानेर . रोडवेज की टिकट मशीनें (ईटीआइएम) खराब हो चुकी हैं। इस कारण परिचालकों को हाथ से ही टिकट काटने पड़ रहे हैं। इससे रोडवेज को राजस्व का भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। करीब डेढ़ दर्जन मशीनें ठप हो चुकी हैं। इस कारण बुकिंग कार्यालय नहीं खुल पा रहे हैं। बीकानेर आगार प्रबंधन ने १४० नई मशीनों की मांग मुख्यालय से की है। इसके प्रस्ताव पिछले दिनों जयपुर भेजे गए, अभी तक नई मशीनें बीकानेर आगार को नहीं मिली हैं। इस कारण यात्रीभार भी प्रभावित हो रहा है। रोडवेज में बुकिंग क्लर्क के खाली पदों पर एजेन्ट नियुक्त करने की योजना थी, लेकिन टिकट मशीनों के अभाव में नियुक्ति नहीं हो सकी है। बीकानेर में जस्सूसर गेट, सांगलपुरा, अम्बेडर सर्किल, नोखा के नवली गेट, लूणकनसर, छत्तरगढ़ में टिकट बुकिंग क्लर्क के पद रिक्त हैं। वहां टिकट बुकिंग एजेन्ट लगाए जाना प्रस्तावित है।
मशीन आने के बाद एजेन्टों की नियुक्ति
&ईटीआइएम खराब हैं। इससे राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है। नई मशीनों के लिए मुख्यालय को प्रस्ताव भेज दिया है। जल्द ही नई मशीनें आ जांएगी। इसके बाद प्रस्तावित जगहों पर एजेन्टों की नियुक्ति की जाएगी।
इंद्रा गोदारा,
आगार प्रबंधक, बीकानेर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो