script

रसगुल्ले के आकार के ओले गिरे, तूफान से गिरे बिजली के पोल

locationकटनीPublished: May 20, 2017 11:18:00 pm

Submitted by:

dinesh kumar swami

ग्रामीण क्षेत्र में आज देर शाम अचानक मौसम बदला और तेज तूफान के बाद बारिश शुरू हो गई। कई जगह आलोवृष्टि के समाचार भी मिले हैं। नोखा तहसील की पांचू पंचायत समिति क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र में तो रसगुल्ले के आकार के ओले गिरे हैं।

Rosgillow-shaped Ole fall

Rosgillow-shaped Ole fall

 ग्रामीण क्षेत्र में आज देर शाम अचानक मौसम बदला और तेज तूफान के बाद बारिश शुरू हो गई। कई जगह आलोवृष्टि के समाचार भी मिले हैं। नोखा तहसील की पांचू पंचायत समिति क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र में तो रसगुल्ले के आकार के ओले गिरे हैं।
कल रात की बारिश के बाद मौसम में गर्मी की आक्रामकता कम हुई थी। इसके बाद आज दिनभर भी आसमान में हल्के बादल छाए रहे। जो शाम होते-होते गहरा गए। 

पत्रिका के पांचू संवाददाता ने बताया कि पंचायत समिति क्षेत्र के गांव शेखासर और ढींगसरी में ओलों की चादर बिछ गई। पहले चने के आकार के ओले गिरे लेकिन बाद में कुछ देर रसगुल्ले के आकार के आेले भी गिरे। तेज तूफान के कारण जगह-जगह बिली के पोल गिर गए हैं। इससे पूरे इलाके में बिजली आपूर्ति ठप हो चुकी है।
इधर, बीकानेर शहर में अभी मौसम साफ है लेकिन रात को बारिश होने की संभावना बनी हुई है। पत्रिका के दियातरा संवाददाता के अनुसार देर रात की बारिश के बाद से बीस घंटे से बिजली आपूर्ति ठप है। मण्डाल भाटियान के पास बिजली के पोल टूटे हुए है।

ट्रेंडिंग वीडियो