बीकानेर

आरपीएफ के जवान जरुरतमंदों में कर रहे भोजन वितरण

रानी बाजार स्थित आवासा पर जवान खुद पकाते है भोजन

बीकानेरApr 07, 2020 / 07:40 pm

Ramesh Bissa

आरपीएफ के जवान जरुरतमंदों में कर रहे भोजन वितरण

बीकानेर.
लॉक डाउन के बीच में शहर में कई संस्थाएं सेवा का जज्बा लिए डटी है। बड़ी तादाद में जरुरतमंदों तक भोजन पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। सामाजिक सरोकार के इस कार्य में रेलवे सुरक्षा बल के जवान भी महत्ती भूमिका निभा रहे हैं। रानी बाजार स्थित अपने आवस (बेरिक)पर यह जवान स्वयं भोजन पकाते हैं, फिर उसको जरुरतमंदो में जाकर वितरित कर रहे हैं। मंडल रेल सुरक्षा आयुक्त केडी पटेल के निर्देशानुसार चले इस कार्य में रेलवे सुरक्षा बल बीकानेर थाना प्रभारी नरेश यादव के नेतृत्व में पुलिस जवान झुग्गी झौंपडिय़ों में भोजन वितरित कर रहे हैं। मंगलवार को गंगानगर रोड पर जरुरतमंद, झुग्गी झौंपड़ों में रहने वाले करीब सौ से ज्यादा लोगों के लिए जवानों ने अपने हाथ से तैयार भोजन का वितरण किया। इस दौरान मंडल वाणिज्य प्रबंधक सीमा बिश्नोई, सहायक वाणिज्य प्रबंधक जितेन्द्र शर्मा, आरपीएफ के एस.आनंद सहित निरीक्षक व जवान मौजूद रहे।
कैप्शन: गंगानगर रोड पर मंगलवार को जरुतमंदों को भोजन वितरित करती हुई वाणिज्य प्रबंधक सीमा बिश्नोई व आरपीएफ के जवान

Home / Bikaner / आरपीएफ के जवान जरुरतमंदों में कर रहे भोजन वितरण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.