scriptचांदमल बाग के लिए आरयूआइडीपी देगा 10 करोड़ | RUIDP will give 10 crores for Chandmal Bagh | Patrika News

चांदमल बाग के लिए आरयूआइडीपी देगा 10 करोड़

locationबीकानेरPublished: May 28, 2020 08:21:05 pm

Submitted by:

Atul Acharya

bikaner news – RUIDP will give 10 crores for Chandmal Bagh

RUIDP will give 10 crores for Chandmal Bagh

चांदमल बाग के लिए आरयूआइडीपी देगा 10 करोड़

क्षेत्र में जमा गंदे पानी को निकाला जाएगा

पानी को फिल्टर करने के बाद गोचर भूमि में छोड़ेंगे

बीकानेर.

चांदमल बाग में जमा हो रहे गंदे पानी को निकालने के लिए पंपिंग स्टेशन निर्माण और ढाई किलोमीटर की पाइपलाइन डालने के लिए नगर विकास न्यास कार्य करेगा। इसके लिए आरयूआइडीपी 10 करोड़ रुपए देगी। इनमें से 5 करोड़ रुपए की पहली किस्त जारी कर दी गई है। इस राशि से एक पंपिंग स्टेशन व पाइपलाइन बिछाई जाएगी। इस पानी को फिल्टर कर इसे गोचर भूमि तक पहुंचाया जाएगा। यह बात बुधवार को ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने कही।
डॉ. कल्ला ने बुधवार को अपने निवास स्थान पर अभाव अभियोग सुने। उल्लेखनीय है कि इस संबंध में राजस्थान पत्रिका ने भी समय-समय पर खबरें प्रकाशित कर सरकार का ध्यान आकृष्ट किया था। उर्जा मंत्री डॉ. कल्ला ने गर्मी के मौसम में पानी और बिजली की आपूर्ति निर्बाध रूप से होती रहे, इसके लिए अधिकारियों को संवेदनशील होकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि बिजली संबंधी रखरखाव कार्य सुबह छह बजे से किए जाएं, ताकि भीषण गर्मी में दोपहर के समय आम लोगों को परेशानी ना हो। उन्होंने पीने के पानी की सुचारू व्यवस्था करने के लिए जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने पानी की शुद्धता पर विशेष ध्यान देने की बात कही।

ट्रेंडिंग वीडियो