ट्रेवल कंपनी में बीकानेर के भी कर्मचारी
बीकानेर के सीए सुधीश शर्मा ने बताया कि मेरा पुत्र ईशान शर्मा भी यूक्रेन में शाखा संचालित करने वाली इसी ट्रेवल कंपनी में कार्यरत है। ट्रेवल कंपनी वहां फं से भारतीयों का सहयोग कर रही है। सीए शर्मा ने बताया कि कंपनी में कार्यरत बीकानेर के प्रेरित तनेजा यूक्रेन से लगातार संपर्क में हैं।
सुबह से आने लगे फ ोन
पहले दिन सुबह 4-5 बजे से ही स्टूडेंट्स के फ ोन आने लग गए। स्टूडेंट्स कह रहे थे कि एयरपोर्ट पर फ ंस गए हैं। इसके बाद सभी से अपडेट लेनी शुरू की और अपडेट दी। इतने में जोर-जोर से धमाकों की आवाज आनी शुरू हो गई। इससे पहले की कुछ कर पाते, सभी जगहों को बंद कर दिया गया। हालंकि यह अच्छा रहा की खाने की कोई दिक्कत नहीं आई। साथ ही सुपर मार्केट भी खुले रहे व फ ोन में भी नेटवर्क की दिक्कत नहीं आ रही। फि लहाल सभी भारतीयों को घरों में रहने के लिए कह रहे हैं। जैसे ही कोई गाइडलाइन आएगी, सूचना पहुंचा देंगे। भारतीय लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन फ ॉर्म भी जारी किया है। इसमें लोकेशन और कार्य स्थल या पढाई वाले संस्थान की जानकारी ले रहे हैं।
पहले दिन सुबह 4-5 बजे से ही स्टूडेंट्स के फ ोन आने लग गए। स्टूडेंट्स कह रहे थे कि एयरपोर्ट पर फ ंस गए हैं। इसके बाद सभी से अपडेट लेनी शुरू की और अपडेट दी। इतने में जोर-जोर से धमाकों की आवाज आनी शुरू हो गई। इससे पहले की कुछ कर पाते, सभी जगहों को बंद कर दिया गया। हालंकि यह अच्छा रहा की खाने की कोई दिक्कत नहीं आई। साथ ही सुपर मार्केट भी खुले रहे व फ ोन में भी नेटवर्क की दिक्कत नहीं आ रही। फि लहाल सभी भारतीयों को घरों में रहने के लिए कह रहे हैं। जैसे ही कोई गाइडलाइन आएगी, सूचना पहुंचा देंगे। भारतीय लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन फ ॉर्म भी जारी किया है। इसमें लोकेशन और कार्य स्थल या पढाई वाले संस्थान की जानकारी ले रहे हैं।