scriptबीकानेर के संदीप ने बॉलीवुड से हॉलीवुड तक दिखाया है एक्टिंग का हुनर | Sandeep bhojak | Patrika News

बीकानेर के संदीप ने बॉलीवुड से हॉलीवुड तक दिखाया है एक्टिंग का हुनर

locationबीकानेरPublished: Sep 09, 2018 08:17:46 am

Submitted by:

dinesh kumar swami

बीकानेर के अभिनेता संदीप भोजक ने बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का परचम लहराया है।

Sandeep bhojak

Sandeep bhojak

बीकानेर. बीकानेर के अभिनेता संदीप भोजक ने बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का परचम लहराया है। छोटे पर्दे पर टीवी सीरियल से शुरुआत करने वाले संदीप ने तेलगू और हिंदी फिल्मों में अभिनय किया है। उन्हें आने वाली हिंदी फिल्म ‘बैटल ऑफ सारागड़ीÓ व हॉलीवुड की ‘मंडेलाÓ से काफी उम्मीदें है। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड अपनी संस्कृति को छोड़कर पाश्चात्य संस्कृति को अपना रहा है, जिससे फूहड़पन ज्यादा हो गया है।
संदीप ने राजस्थान पत्रिका से बातचीत में कहा कि उनका निदेशक राजकुमार संतोषी के साथ फिल्म करने का सपना भी साकार हुआ है। संदीप ने कहा कि उन्होंने बचपन में रामलीला व महाभारत के डायलॉग सुने और फिर उन्हें दोहराया। उन्होंने १२ साल की उम्र में पहला टीवी सीरियल ‘करमाÓ किया था। इसमें वे चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में थे। इसके बाद २०१४ में थिएटर करना शुरू किया। करीब डेढ़ साल तक थिएटर करने के बाद मुंबई का रुख किया।
अच्छे लेखक की जरूरत
संदीप ने बताया कि वे फिल्म में हीरो नहीं बनना चाहते है। अगर एक मिनट का दमदार किरदार मिले तो उसे अभिनय के दम जीना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में लवस्टोरी पर सबसे ज्यादा काम होता है, जबकि हॉलीवुड में एक मिशन के तौर पर काम होता है।
बॉलीवुड में अच्छे लेखक की आवश्यकता है, ताकि अच्छी कहानियां बनाई जा सकें। अच्छे लेखक को मौका नहीं मिल पा रहा है। फिल्मकार इतिहास के साथ भारतीय संस्कृति को पकड़ें।
इन फिल्मों व सीरियल में काम
संदीप ने १० से अधिक सीरियलों में काम किया है। इनमें हम पांच फिर से, जय संतोषी मां, बाजीगर, हम आपके घर में रहते हैं, दिया और बाती हम, नागार्जुन शामिल हैं। वहीं हॉलीवुड की द ब्लैक प्रिंस, होटल मुंबई तथा हिन्दी फिल्म मैं तेरा आशिक, बेचैन आदि फिल्मों में काम किया है।
मुंबई में दिए ऑडिशन
संदीप ने कहा कि उन्होंने मुंबई में काफी ऑडिशन दिए। इसके बाद सीरियल मिलने शुरू हुए। उन्होंने ‘दीया और बाती हमÓ में एक होटल मैनेजर के रूप में किया और फिर पीछे मुडकर नहीं देखा। संदीप ने बताया कि उनके पिता विनोद भोजक व्यवसायी व माता स्नेहलता व पत्नी सुधा गृहिणी हैं। संदीप सहित तीन भाई-बहन हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो