बीकानेर

शिवालयों में गुंजा हर हर महादेव…

sawan 2019- सावन का पहला सोमवार
 

बीकानेरJul 22, 2019 / 12:34 pm

Atul Acharya

शिवालयों में गुंजा हर हर महादेव…

बीकानेर. सावन मास के पहले पहले सोमवार को लेकर शिवालयों को सजाया गया है। अलसुबह से ही शिवालयों में अभिषेक-पूजन का दौर शुरू हो गया जो देर रात तक चलेगा। शिवभक्त जल, दूध, घी, शर्करा, शहद, ईख रस, पंचामृत से महादेव का रूद्राष्टध्यायी पाठ के वाचन के साथ अभिषेक कर रहे है। इस दौरान चंदन, केशर, धूप, दीप, नैवेद्य, पुष्प, भस्म आदि पूजन सामग्रियों से पूजन कर महाआरती की जाएगी। शिवालयों में पहले सोमवार पर सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु शिव मंदिरों में भजन-कीर्तन कर रहे है।
 

यहां चल रहे है आयोजन

सावन के पहले सोमवार पर शहर में करमीसर रोड स्थित काशी विश्वनाथ, श्रीरामसर रोड स्थित धरणी महादेव, अमरेश्वर महादेव, नत्थूसर गेट के बाहर ओझा बगीची स्थित गज गंगेश्वर महादेव, सूरदासाणी बगीची परिसर स्थित महादेव, बारह गुवाड़ चौक स्थित जबरेश्वर महादेव, भट्ठड़ों का चौक स्थित अचलेश्वर महादेव, मरुनायक चौक स्थित नाटेश्वर महादेव, जस्सोलाई क्षेत्र स्थित जनेश्वर महादेव, पातालेश्वर महादेव, बृजेश्वर महादेव, रंगोलाई स्थित महादेव, हनुमान हत्था स्थित बारह महादेव, शिवबाड़ी स्थित लालेश्वर महादेव, सागर स्थित महादेव मंदिर, लालगढ़ रेलवे वर्कशॉप के पास स्थित मार्कण्डेय महादेव मंदिर सहित शहर में स्थित शिवालयों में अभिषेक, पूजन, भजन, कीर्तन के आयोजन सहल रहे है।
 

 

 

सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण

सावन में पार्थिव शिवलिंग के निर्माण, अभिषेक और पूजन के विशेष महत्व के कारण शहर में कई स्थानों पर सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण और पूजन अनुष्ठान चल रहा है। श्रद्धालु प्रतिदिन पार्थिव शिवलिंग बनाकर उनका पूजन कर रहे है। मुरलीधर व्यास कॉलोनी, गोपीनाथ भवन के पास सती माता बगीची, जूनागढ़ बस स्टेण्ड के पास स्थित दुर्गा माता मंदिर परिसर में सवा लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण और पूजन अनुष्ठान के आयोजन हो रहे हैं।
 
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.