बीकानेर

माध्यमिक शिक्षा निदेशक करेंगे व्यक्तिगत सुनवाई

bikaner news – Secondary education director will conduct personal hearing

बीकानेरJul 11, 2020 / 12:17 am

Jaibhagwan Upadhyay

माध्यमिक शिक्षा निदेशक करेंगे व्यक्तिगत सुनवाई

13 जुलाई को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में लगेगा शिविर
बीकानेर.
जिन कार्मिक-अधिकारियों के विरुद्ध 16सीसीए या 17सीसीए की कार्रवाई चल रही है, उनके अपील से संबंधित विचाराधीन प्रकरणों की सुनवाई स्वयं माध्यमिक शिक्षा निदेशक करेंगे। व्यक्तिगत सुनवाई के लिए बकायदा 13 जुलाई को सुबह साढ़े नौ बजे माध्यमिक शिक्षा निदेशक परिसर में शिविर लगाया गया है।
व्यक्तिगत सुनवाई के दौरान संबंधित कार्मिक-अधिकारी निदेशक माध्यमिक शिक्षा के आगे अपना पक्ष रख सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक (विभागीय जांच) सहायक निदेशक ने इस संबंध में प्रदेश के जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर अवगत करवा दिया है। सुनवाई में बीकानेर सहित चित्तौडग़ढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, भरतपुर, दौसा, अलवर, बाड़मेर, कोटा, बूंदी, अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर, सिरोही, पाली, जैसलमेर, झुंझुनूं, सीकर तथा श्रीगंगानगर के कार्मिक-अधिकारियों के पहुंचने की उम्मीद है।

कितने प्रकरणों पर होगी सुनवाई
माध्यमिक शिक्षा निदेशक के अधिकारियों ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा निदेशक की व्यक्तिगत सुनवाई में 16सीसीए से संबंधित 12 तथा 17सीसीए से संबंधित 22 प्रकरणों पर सुनवाई होने की संभावना है। शिक्षा विभाग ने जिन कार्मिकों के प्रकरण अपील या अन्य किसी कारणों से विचाराधीन चल रहे हैं, उन्हें व्यक्तिगत सुनवाई के लिए सूचित भी कर दिया है।

Hindi News / Bikaner / माध्यमिक शिक्षा निदेशक करेंगे व्यक्तिगत सुनवाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.