बीकानेर

video- कार में मिले साढ़े पांच लाख रुपए जब्त

पुलिस व एसएसटी की कार्रवाई, राशि मानी संदिग्ध

बीकानेरNov 16, 2018 / 08:46 am

dinesh kumar swami

कार में मिले साढ़े पांच लाख रुपए जब्त

बीकानेर. महाजन . महाजन पुलिस और स्टेटिक निगरानी दल (एसएसटी) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हरियाणा से बीकानेर आ रही एक कार से साढ़े पांच लाख रुपए जब्त किए है। पुलिस ने राशि को संदिग्ध मानते हुए सीज कर दिया, जबकि कार और चालक को छोड़ दिया। पुलिस ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिलेभर में वाहनों की जांच के लिए अभियान चलाया हुआ है। गुरुवार को महाजन बस स्टैंड के आगे स्टेटिक निगरानी दल चैक नाके पर वाहनों की तलाशी ली जा रही थी। तभी सूरतगढ़ की तरफ से दिल्ली नंबर की एक कार बीकानेर जा रही थी। एसएसटी टीम के कार्यपालक मजिस्ट्रेट लालचंद बिश्नोई एवं महाजन थाने के हैडकांस्टेबल नयाज मोहम्मद, कांस्टेबल मुकेश व चानणराम ने कार को रुकवाकर तलाशी ली तो पांच लाख ५३ हजार ३५० रुपए मिले। टीम ने कार चालक पन्नीवाली (सिरसा) निवासी गुरप्रीतसिंह से रुपयों के बारे में पूछताछ की, लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।
 

मरीज भर्ती है, वहां ले जा रहा हूं
गुरप्रीत ने एसएसटी टीम को बताया कि उसका परिजन जयपुर में भर्ती है। वह उसके इलाज के लिए रुपए ले जा रहा है। कार्यपालक मजिस्ट्रेट बिश्नोई ने चिकित्सक व मरीज की पर्चियां बताने व संबंधित अस्पताल के प्रबंधन से बात कराने की बात कही तो वह कोई सबूत पेश नहीं कर पाया। इस पर बिश्नोई ने एसडीएम बीकानेर को पूरे मामले की जानकारी दी। एसडीएम के निर्देश पर राशि को जब्त कर
लिया गया।

Home / Bikaner / video- कार में मिले साढ़े पांच लाख रुपए जब्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.