scriptशहादत दिवस : शहीद को नमन, किया रक्तदान | Shaheed Captain Chandra Chaudhary Martyrdom Day | Patrika News

शहादत दिवस : शहीद को नमन, किया रक्तदान

locationबीकानेरPublished: Sep 10, 2018 09:38:16 am

Submitted by:

dinesh kumar swami

बीकानेर. शहीद कैप्टन चन्द्र चौधरी के शहादत दिवस पर रविवार को उनकी प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि सभा रखी गई। इसमें शहीद कैप्टन की वीरांगना शारदा चौधरी के साथ एनसीसी कैडेट्स ने पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद की शहादत को नमन किया। इस मौके पर 72 लोगों ने रक्तदान किया। सुबह अमर शहीद सेवा समिति जोधपुर की ओर से रन फॉर शहादत व खेलकूद प्रतियोगिताएं हुई। प्रतिमा स्थल पर बीकानेर बीज खाद एसोसिएशन की ओर से श्रद्धांजलि सभा रखी गई।

Shaheed Captain Chandra Chaudhary Martyrdom Day

Shaheed Captain Chandra Chaudhary Martyrdom Day

बीकानेर. शहीद कैप्टन चन्द्र चौधरी के शहादत दिवस पर रविवार को उनकी प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि सभा रखी गई। इसमें शहीद कैप्टन की वीरांगना शारदा चौधरी के साथ एनसीसी कैडेट्स ने पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद की शहादत को नमन किया। इस मौके पर 72 लोगों ने रक्तदान किया। सुबह अमर शहीद सेवा समिति जोधपुर की ओर से रन फॉर शहादत व खेलकूद प्रतियोगिताएं हुई। प्रतिमा स्थल पर बीकानेर बीज खाद एसोसिएशन की ओर से श्रद्धांजलि सभा रखी गई।
इसमें सेना, एनसीसी कैडेट्स के साथ अन्य संगठनों के लोगों ने शहीद को पुष्पांजलि अर्पित की। प्रतिमा स्थल पर ही महिला और पुरुष वर्ग की अलग-अलग कबड्डी प्रतियोगिता हुई। साथ ही रक्तदान शिविर में लोगों ने उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम में सुनीता गौड़, राजेन्द्र मूण्ड, रजिया, सीताराम चौधरी सहित कई लोग मौजूद रहे। बीकानेर जिले की श्रीडूंगरगढ़ तहसील स्थित गांव बिग्गाबास रामसरा के रहने वाले शहीद कैप्टन की प्रतिमा म्यूजियम तिराहे के पास स्थापित की गई है। प्रतिमा स्थल क्षेत्र में पार्क भी विकसित किया गया है। लूणकरनसर के हनुमान मंदिर में भी शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित किए गए।
श्रीडूंगरगढ़. बिग्गाबास रामसरा गांव में रविवार को शहीद कैप्टन चन्द्र चौधरी की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। अमर शहीद कैप्टन चन्द्र चौधरी मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से शहीद पार्क में 16वीं पुण्य तिथि मनाई गई। इस दौरान कॉमरेड गिरधारी महिया, श्यामसुन्दर आर्य, प्रधान रामलाल मेघवाल, शहीद के पिता कन्हैयालाल सिहाग, मुखराम गोदारा, उप सरपंच लक्ष्मणराम आदि ने पुष्प चक्र व पुष्पमाला अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान भंवरलाल नायक, राजेन्द्र, उदादास स्वामी, जिज्ञासु सिद्ध, रामकरण डूडी, मन्शाराम सारण, कोलाराम मेघवाल, सहीराम मेघवाल, अन्नाराम नैण, चेतराम मेघवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। इसी तरह कस्बे के गांधी पार्क में शहीद सम्मान समिति व महापुरुष समारोह समिति की ओर से श्रद्धांजलि सभा हुई। शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी को पुष्पांजलि दी। सभा में शिक्षकनेता सुशील सेरडिय़ा, संदीप चौधरी, सत्यनारायण स्वामी, कानाराम तडऱ्, हरिराम सारण, तोलाराम जाखड़, मुलाराम भादू, ओमप्रकाश भादू, अशोक झाबक, श्रवणराम भांभू, भागीरथ भादू, सुरेन्द्र साहू, जगदीश गोदारा, सहीराम जाट आदि मौजूद रहे।
बताया प्रेरणादायक
लूणकरनसर. कस्बे के हनुमान मन्दिर में रविवार को अमर शहीद कैप्टन चन्द्र चौधरी की 1६वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर शहादत को याद किया गया। बड़ेरण के राजकीय सीनियर विद्यालय के प्रधानाचार्य औंकारनाथ योगी ने कहा कि शहीद कैप्टन चन्द्र चौधरी की शहादत प्रेरणास्रोत है। उनके बलिदार को पीढिय़ों तक याद रखा जाएगा। शिवभवन जाट धर्मार्थ संस्थान अध्यक्ष मोटाराम चौधरी, बार संघ पूर्व अध्यक्ष मुकनाराम जाखड़, उप प्रधान अजय गौड़, भागीरथ बिजारणियां, परताराम सींवर, कैप्टन चौधरी की पत्नी उपखण्ड अधिकारी शारदा चौधरी, केवीएसएस संचालक मण्डल सदस्य मूलाराम कलकल, व्यापार मण्डल पूर्व अध्यक्ष मनीराम लेघा, अशोक कुमार भादू, सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार सोहनलाल झोरड़, शिक्षक नेता रतिराम सारणए हंसराज थोरी, पूर्व उप सरपंच दीनदयाल मुद्गलख् अल्ताफ हुसैन पडि़हार आदि ने विचार रखे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो