श्रद्धालुओं की लगी कतारें
शीतला अष्टमी पर शीतला गेट िस्थत मां शीतला के मंदिर में दर्शन,पूजन और जलाभिषेक के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। अलसुबह से ही यहां श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम शुरु हो गया। श्रद्धालुओं ने कतारों में लगकर मां शीतला के दर्शन-पूजन किए। मरुनायक चौक िस्थत मां शीतला के मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन किए। वहीं शहर में विभिन्न स्थानों पर िस्थत मां शीतला के मंदिर में दिनभर दर्शन, पूजन का क्रम चलता रहा।
बच्चों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना
शीतला अष्टमी पर छोटे बच्चों के उत्तम स्वास्थ्य, दिर्घायु होने व विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाव की कामना की गई। छोटे बच्चों को मां शीतला के मंदिर में दर्शन और धोक लगाने के लिए विशेष रुप से परिवारजन लेकर गए। घरों में पूजा-अर्चना के दौरान बच्चों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई।
ठण्डे भोजन का भोग अर्पित
शीतला अष्टमी पर मां शीतला के ठण्डे भोजन का भोग अर्पित किया गया। गुरुवार को तैयार किए गए बेसन व मोगर के पराठे, बाजरा रोटी, कैर सांगरी सब्जी, कलाकंद, गुड से बनी राब, छाछ से बनी राब, दही आदि का भोग अर्पित कर इन पकवानों को प्रसाद स्वरूप ग्रहण किया गया। लोगों ने शीतला अष्टमी पर गर्म भोजन का उपयोग निषेध रखा।
गदर्भ का पूजन
शीतला अष्टमी पर मां शीतला की सवारी गदर्भ का पूजन हुआ। शीतला माता मंदिरों के समक्ष सहित गली-मौहल्लों में श्रद्धालु महिलाओं ने गदर्भ का पूजन किया। वहीं शीतला माता मंदिरों में ठण्डे भोजन के साथ पारम्परिक रूप से झाडू और नमक भी अर्पित किए गए।