रात 8 बजे बाद दुकानें बंद, शराब की बिक्री चालू
बीकानेरPublished: Dec 11, 2022 09:46:55 am
जिले से सरकार में तीन मंत्री, फिर भी नहीं हो रही मुख्यमंत्री के आदेशों की पालना


नयाशहर थाना क्षेत्र में जिला अस्पताल के पास स्थित पेट्रोल पंप के सामने शराब ठेका बंद लेकिन पड़ोस की दुकान से बेच रहे शराब।
--- पत्रिका स्टिंग --- -- सीन एक : शटर डाउन, बिक्री जारी समय : रात 8:22 बजेनयाशहर थाना क्षेत्र में जिला अस्पताल के पास स्थित पेट्रोल-पंप के सामने शराब का ठेका। घड़ी में आठ बजते ही ठेके का मुख्य शटर भले ही बंद हो गया, लेकिन शराब बिक्री चालू थी। सेल्समैन आसपास की दुकान पर खड़े थे। जैसे ही ग्राहक आता, उसकी डिमांड के अनुसार शराब व बीयर मुहैया कराई जा रही थी।