बीकानेरPublished: Nov 04, 2023 02:54:35 am
Brijesh Singh
सिद्धि के पास तीन आवासीय भवन हैं। इनमें लालगढ़ पैलेस के पास करणी भवन पैलेस, जिसकी कीमत 34 करोड़ रुपए, मुम्बई में जगमोहनदास मार्ग पर फ्लैट, जिसकी कीमत 27 करोड रुपए और दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में फ्लैट, जिसकी कीमत 1 करोड़ 24 लाख रुपए बताई गई है।
पूर्व विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सिदि्ध कुमारी ने शुक्रवार को नामांकन के साथ दाखिल किए शपथ पत्र में करीब 100 करोड़ रुपए की सम्पत्ति का ब्यौरा दिया है। इसमें विरासतन सम्पत्ति के साथ जेवरात और जूनागढ़ का प्राचीन संग्रहालय भी शामिल हैं। उनके पास तीन आवासीय भवन हैं। इनमें लालगढ़ पैलेस के पास करणी भवन पैलेस, जिसकी कीमत 34 करोड़ रुपए, मुम्बई में जगमोहनदास मार्ग पर फ्लैट, जिसकी कीमत 27 करोड रुपए और दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में फ्लैट, जिसकी कीमत 1 करोड़ 24 लाख रुपए बताई गई है।