सीआई ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि कटला चौक के शिव कुमार झंवर के घर में घुसकर चार करोड़ की रंगदारी वसूलने आए बीकानेर के तिलकनगर में गली नंबर तीन निवासी नरेंद्र ङ्क्षसह पुत्र मोहन ङ्क्षसह, बादनू निवासी महेंद पुत्र भंवर लाल, पलाना निवासी रामरतन पुत्र सुरजाराम गोदारा, पलाना मालानी बास निवासी जितेंद्र उर्फ जीतू पुत्र हीराराम सारण, पलाना भादानी बास निवासी सुरेंद्र उर्फ सूरी पुत्र कानाराम सियाग और बादनू निवासी राजूराम पुत्र बजरंग लाल घींटाला को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने पर उनको दो दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंपा गया। वहीं गिरफ्तार आरोपी चक 272 आरडी गांव फूलदेसर निवासी सुनील कुमार पुत्र सुभाष बिश्नोई बीकानेर के मुक्ताप्रसाद कॉलोनी में सेक्टर तीन निवासी प्रवीण ङ्क्षसह पुत्र बजरंग ङ्क्षसह, बीकानेर की रामपुरा बस्ती निवासी महेंद्र ङ्क्षसह पुत्र प्रतापङ्क्षसह को न्यायालय में पेश करने पर जेल भेजने के आदेश दिए गए।
गौरतलब है कि रविवार को कटला चौक में शिव कुमार झंवर के घर में दस बदमाश रंगदारी वसूलने व डकैती करने के लिए घुस गए थे। वहां पर शिव झंवर नहीं मिला तो उसके भाई श्यामलाल झंवर के साथ मारपीट कर चार करोड़ रुपए रंगदारी के मांगे, नहीं देने पर उसे व परिवार को जान से मारने व मकान को सिलेंडर से उड़ाने की धमकी दी। घर में शोर सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई थी, किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी, तो पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर नौ बदमाशों को दबोच लिया था। एक फरार हो गया था। पुलिस अब फरार आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
दर्जनभर से अधिक आपराधिक मामले हैं दर्ज
सीआई जांगिड़ ने बताया कि रंगदारी वसूलने आए गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक रेकॉर्ड खंगाला गया तो बदमाशों पर विभिन्न थानों में दर्जनभर से अधिक संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं। आरोपी महेंद्र ङ्क्षसह व प्रवीण ङ्क्षसह पर नयाशहर थाने में एक-एक, नरेंद्र ङ्क्षसह पर बीकानेर सदर थाना में एक, जेएनवीसी थाना में एक, समेजा कोठी थाने में दो मुकदमें संगीन धाराओं में दर्ज हैं। वहीं आरोपी राजूराम पर जसरासर थाने में एक मुकदमा, महेंद्र जाट पर जसरासर व बीछवाल थाने में दो मुकदमे, सुनिल बिश्नोई पर गजनेर थाने में एक धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है। आरोपी जितेंद्र जाट पर देशनोक थाने में दो मुकदमे आम्र्स एक्ट व मारपीट करने सहित अन्य धाराओं में दर्ज हैं। वहीं फरार आरोपी मनोज जाट पलाना पर सरदारशहर, देशनोक, लूणकरणसर, सदर बीकानेर थाने में विभिन्न धाराओं में सात मुकदमे दर्ज हैं।
सीआई जांगिड़ ने बताया कि रंगदारी वसूलने आए गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक रेकॉर्ड खंगाला गया तो बदमाशों पर विभिन्न थानों में दर्जनभर से अधिक संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं। आरोपी महेंद्र ङ्क्षसह व प्रवीण ङ्क्षसह पर नयाशहर थाने में एक-एक, नरेंद्र ङ्क्षसह पर बीकानेर सदर थाना में एक, जेएनवीसी थाना में एक, समेजा कोठी थाने में दो मुकदमें संगीन धाराओं में दर्ज हैं। वहीं आरोपी राजूराम पर जसरासर थाने में एक मुकदमा, महेंद्र जाट पर जसरासर व बीछवाल थाने में दो मुकदमे, सुनिल बिश्नोई पर गजनेर थाने में एक धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है। आरोपी जितेंद्र जाट पर देशनोक थाने में दो मुकदमे आम्र्स एक्ट व मारपीट करने सहित अन्य धाराओं में दर्ज हैं। वहीं फरार आरोपी मनोज जाट पलाना पर सरदारशहर, देशनोक, लूणकरणसर, सदर बीकानेर थाने में विभिन्न धाराओं में सात मुकदमे दर्ज हैं।