बीकानेर

रुपए से भरा बैग छीन कर तीन जने भागे, पुलिस ने नाकाबन्दी कर पकड़े

bikaner crime news: रुपयों से भरा बैग छीन कर तीन युवक मोटरसाइकिल पर फरार हो गए। एक विवाहिता ने अपने घर में ही फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।

बीकानेरAug 06, 2020 / 10:55 pm

dinesh kumar swami

रुपए से भरा बैग छीन कर तीन जने भागे, पुलिस ने नाकाबन्दी कर पकड़े

श्रीडूंगरगढ़. यहां राष्ट्रीय उच्च मार्ग 11 पर खाखी धोरे के पास फाइनेंस कम्पनी की राशि लेेकर गाड़ी से जयपुर की ओर जा रहे एक युवक से पिस्तोल दिखा कर रुपयों से भरा बैग छीन कर तीन युवक मोटरसाइकिल पर फरार हो गए। उप अधीक्षक धर्माराम गिला ने बताया कि गुरुवार शाम को इंडोसन बैंक के प्रबन्धक प्रमोद कुमार बसियाल निवासी खेतड़ी अपनी गाड़ी से जयपुर की तरफ जा रहा था।
यहां खाखी धोरे के पास एक होटल पर जब चाय पीने के लिए रूका तो पीछे से तीन जने मोटरसाइकिल पर आए और पिस्तोल दिखा कर उसका बैग व टेबलेट लूंट कर फरार हो गए। पुलिस को सूचना मिलने के बाद तीनों दिशाओं में अलग अलग गाडिय़ां भेजी गई। बिग्गा से रीड़ी कच्चे मार्ग पर मुख्य आरोपी आदिल हुसैन पुत्र मोहम्मद इकबाल निवासी बीकानेर को गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पूछताछ के बाद दो अन्य युवकों को भी पकड़ लिया। इनके पास से करीब साठ हजार रुपए की राशि एवं टेबलेट भी बरामद कर लिया गया है। इस सम्बन्ध में देर रात तक मामला दर्ज नही हुआ।
विवाहिता ने खाई फांसी

श्रीडूंगरगढ़. कस्बे के कालूबास करणी नगर में गुरुवार रात को एक विवाहिता ने अपने घर में ही फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार कालू रोड पर राहुल ब्राह्मण जो जयुपर रहता है। लॉकडाउन के दौरान वह अपने घर आया हुआ था। जिसने सूचना दी कि उसकी पत्नी स्नेहलता ने खुद को फांसी लगा ली। शव को यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतका की शादी गत तेरह साल पूर्व हुई थी और दो संतान भी है।

Home / Bikaner / रुपए से भरा बैग छीन कर तीन जने भागे, पुलिस ने नाकाबन्दी कर पकड़े

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.